Karwa Chauth Recipes for Working Women: करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए काफी खास होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत करती हैं. इस व्रत के लिए महिलाएं साल भर का इंतेजार करती हैं. व्रत खोलने के लिए महिलाओं को खाने के लिए ढेर सारी चीजों को बनाना होता है लेकिन आज कल की भाग-दौड़ वाली जिंदगी में खाने में बहुत कुछ नहीं बन पता है. ऐसे में जो कामकाजी महिलाएं उनके लिए कुछ आसान और जल्दी बनने वाली रेसिपी के बारे में बताएंगे. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कौन-कौन सी चीजें है जो झटपट बन जाएगी.
करवा चौथ के दिन कौन सी आसान रेसिपी बनाई जा सकती है?
आप ये रेसिपीज बना सकती हैं:
सूजी हलवा – 10 मिनट में बन जाता है.
साबूदाना खिचड़ी – हल्की और एनर्जेटिक.
मखाना खीर – फास्ट के लिए परफेक्ट स्वीट डिश.
दही आलू – फास्ट के दौरान पेट भरने वाला डिश.
सिंघाड़ा पैनकेक – हेल्दी और टेस्टी दोनों.
क्या सूजी का हलवा भी इसमें शामिल किया जा सकता है?
जी हां, बिल्कुल सूजी का हलवा भी इस लिस्ट में शामिल हो सकता है क्योंकि ये 10 मिनट के अंदर बन कर तैयार हो जाता है.
फास्ट के लिए सबसे हेल्दी क्या हो सकता है?
फास्ट के लिए सबसे हेल्दी मखाना खीर होता है, इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है और इसे बनाने के लिए सिर्फ मखाना, दूध और चीनी की जरूरत होती है.
अगर ऑफिस जाना हो तो साथ में क्या लेकर जा सकते हैं?
अगर आपको सुबह ऑफिस जाना है तो आप साबूदाना की खिचड़ी, फ्रूट सलाद लेकर जा सकते हैं. ये आसानी से बन भी जाता है और खाने में भी स्वादिष्ट होता है.
क्या करवा चौथ पर बिना प्याज लहसुन के खाना बनाया जा सकता है?
हां बिना प्याज लहसुन के भी खाना बनाया जा सकता है. इसके बिना भी खाना काफी ज्यादा स्वादिष्ट बनता है.
यह भी पढ़ें: New Blood Test : नई ब्लड टेस्ट से सिर और गले के कैंसर का पता 10 साल पहले लगाना संभव
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Mehndi design: करवा चौथ पर इन मेहंदी डिजाइन से सजाइए अपने हाथ, जी भरकर पति लुटाएंगे प्यार

