Pudina Gardening Tips: पुदीना की चटनी अधिकतर लोगों को बहुत पसंद होता है. बिरयानी में स्वाद बढ़ाना हो या पुलाव में, हर डिश में पुदीना इस्तेमाल होता है, ये हर खाने के स्वाद को दोगुना कर देता है. खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ हमारे हेल्थ के लिए भी पुदीना बहुत फायदेमंद है. ऐसे में क्या आपको पता है कि अब आप घर पर भी आसानी से ताजे पुदीने के पत्ते उगा सकते हैं? जी हां, इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको घर के गार्डन, बालकनी के कोने या गमले में आसानी से पुदीना उगाने का तरीका बताने जा रहे हैं.
पुदीना लगाने का तरीका
पुदीने को आप बीज से या उसकी टहनियों की कटिंग दोनों तरह से आसानी से उगा सकते हैं. इसके लिए आप पुदीने के पौधे की लंबी कटिंग लें, जिसमें कुछ पत्तियां और नीचे की ओर हल्की जड़ें हों. अब इसे नमी वाली मिट्टी के गमले या जमीन में लगभग 2 इंच गहराई में लगाएं. मिट्टी में आप गोबर की खाद इस्तेमाल करें.
लगाने के बाद देखभाल करने का तरीका
पुदीना हमेशा नमी वाली मिट्टी में अच्छा उगता है, इसलिए इसे अच्छे से पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि पानी गमले में जमा न हो. इसे आप हल्की धूप और छाया में रख सकते हैं. जब पौधा लंबा होने लगे तो ऊपर से काटें और कीड़े-मकोड़े आने पर नीम का तेल छिड़के.
यह भी पढ़ें- How To Grow Money Plant In Water: बालकनी को बनाना है सुंदर, इस तरह पानी में लगाएं मनी प्लांट
पुदीना लगाने के बाद पत्ते कब आते हैं
पुदीना लगाने के बाद इसमें से लगभग 2 हफ्तों में नए पत्ते आने शुरू हो जाते हैं. इसके पत्ते को आप जितनी बार काटेंगे उतनी बार इसमें से नए पत्ते आना शुरू हो जाते हैं. इसकी सही से देखभाल करने से आप इसे हर सीजन हरा-भरा रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- How To Grow Papaya Tree: अब घर पर उगाएं ताजा और हरा-भरा पपीता, बस अपनाएं ये आसान टिप्स
यह भी पढ़ें- How To Grow Jamun Tree: जामुन का पेड़ लगाने का सही तरीका और समय
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

