14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्थडे गर्ल Pooja Batra 45 साल की उम्र में भी लगती हैं गॉर्जियस,कुछ ऐसी है विरासत एक्ट्रेस की लाइफ स्टाइल

Pooja Batra Lifestyle: एक्ट्रेस पूजा बत्रा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. पूजा बतरा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. उनकी तस्वीरें खूब वायरल होती हैं, जिसकी वजह से पूजा भी सुर्खियों में बनी रहती हैं.

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री पूजा बत्रा भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर हों, लेकिन एक समय ऐसा था जब उनकी गिनती बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में होती थी. एक्ट्रेस पूजा बत्रा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. पूजा बतरा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. उनकी तस्वीरें खूब वायरल होती हैं, जिसकी वजह से पूजा भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. पूजा अपनी फिटनेस का कारण जानी जाती हैं.

‘विरासत’ से किया था डेब्यू

पूजा बत्रा (Pooja Batra) भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. आए दिन पूजा अपनी ग्लैमरस फोटो-वीडियो अपने फैंस को शेयर करती रहती हैं. इन दिनों वह अपने पति और परिवार संग हैप्पी लाइफ इंजॉय कर रही हैं.

पूजा बत्रा साल 1993 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का भी ताज अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने लंबे समय तक विज्ञापनों के लिए भी काम किया था। पूजा पहली बार अभिनेता अनिल कपूर और तब्बू की फिल्म ‘विरासत’ में नजर आई थीं, जो साल 1997 में रिलीज हुई थी।

30 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है (Pooja Batra Movies)

1997 से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली पूजा बत्रा ने 30 से अधिक फिल्मों में काम किया है. इनमें हसीना मान जाएगी, भाई, चंद्रलेखा, मेघम, कहीं प्यार ना हो जाए जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. साल 2006 में ताज महल – एन इंटरनल लव स्टोरी में उनके बेहतरीन किरदार को देखते हुए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया था। वहीं साल 2016 में उन्हें मिरर गेम के लिए भी नेवार्क इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था.

पैसे की कोई कमी नहीं है पूजा बत्रा के पास (Pooja Batra Property)

उनकी कई एंडोर्समेंट डील्स शानदार फिल्मी करियर और एक सफल प्रोडक्शन हाउस की मालकिन होने के नाते पूजा बत्रा के पास फिलहाल पैसों की कोई कमी नहीं है. मार्च 2019 के आइडल नेटवर्क के हिसाब से पूजा बत्रा की कुल संपत्ति 77 मिलियन डॉलर के करीब है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel