22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सजावट के चक्कर में तो नहीं मोल ले रहे खतरा, इन पौधों को लगाने से पहले हजार बार सोचें नहीं तो…

Plants Attract Snakes: क्या आपके घर का गार्डन सांपों को बुला रहा है? जानिए किन पौधों की खूबसूरती खतरे में बदल सकती है और कैसे बचें सांपों से. सजावट के लिए लगाएं सोच-समझकर पौधे.

Plants Attract Snakes: घर में हरियाली और फूलों की खुशबू किसे नहीं भाती? लोग अपने छत, बालकनी और गार्डन को खूबसूरत पौधों से सजाते हैं ताकि वातावरण ताजा रहे और घर सुंदर दिखे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खास पौधे ऐसे भी होते हैं जो आपकी सुंदरता की चाहत को खतरनाक बना सकते हैं? जी हां, कुछ पौधे सांपों को इतने आकर्षित करते हैं जैसे शहद मधुमक्खियों को. आइए जानते हैं किन पौधों को लगाने से पहले आपको सतर्क हो जाना चाहिए.

जैस्मिन का पौधा सांपों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान

जैस्मिन यानी चमेली की खुशबू हर किसी को अपनी ओर खींच लेता है. यही कारण है कि लोग इसे अपने घरों में लगाना पसंद करते हैं. लेकिन यह पौधा सांपों के लिए किसी सुरक्षित स्थान माना जाता है. क्यों कि इसके घने पत्ते सांप को छिपने में मदद करते हैं और शिकार पकड़ने के लिए इसका छांव सबसे मुफीद होती है.

बचाव का तरीका: चमेली की बेलों को जमीन पर फैलने न दें और समय-समय पर छंटाई करें.

Also Read: मुरली वाले हौसला ने दी मौत को मात, लेकिन सांप काटने के बाद की ऐसी गलती जो हर लोग करते हैं

साइप्रेस- सजावट की आड़ में खतरा

कोर्टयार्ड या बगीचे की रौनक बढ़ाने वाले साइप्रेस के पौधे भी उतने ही घने होते हैं जितना कोई जंगल में मौजूद झाड़ी. इसमें सांप आसानी से छिप सकते हैं. इसके अलावा कीड़े-मकौड़े की मौजूदगी भी उन्हें यहां टिकने को मजबूर कर देती है.

बचाव का तरीका: इन पौधों को घर से थोड़ी दूर पर लगाएं और नीचे की सफाई का खास ध्यान रखें.

क्लोवर- हरे कालीन के नीचे छिपा रहता है खतरा

क्लोवर यानी वो पौधा जो जमीन पर गलीचे की तरह फैल जाता है. मोटी और घनी पत्तियों के नीचे सांप आसानी से छिप सकते हैं. ये वहां आराम से डेरा जमा लेते हैं और शिकार की तलाश करते हैं

बचाव का तरीका: घर के गार्डन में क्लोवर का सीमित प्रयोग करें या इसकी जगह किसी दूसरे पौधे का विकल्प चुनें.

लेमन ट्री- फल नहीं, सांपों को खींच लाता है ये पेड़

नींबू के पेड़ों की महक और फल कीट-पतंगों और पक्षियों को तो खींचते ही हैं. यही कारण हैं कि सांप भी इन पौधों की ओर खींचे चले आते हैं. क्योंकि उन्हें अपने शिकार के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ता है.

बचाव का तरीका: यदि आपके घर में नींबू का पेड़ है, तो उसके नीचे साफ-सफाई का खास ख्याल रखें.

देवदार- चंदन का भाई, सांपों की पसंद

चंदन की तरह ही देवदार भी सांपों को अपनी ओर खींचता है. इसकी छाल और बनावट सांपों को लिपटने का मौका देती है. अक्सर लोग इन्हें ग्राउंड एरिया में लगाते हैं, जो खतरनाक हो सकता है.

बचाव का तरीका: देवदार या चंदन जैसे पेड़ों को घर के भीतर लगाने से बचें.

Also Read: Best Lipstick For Party Look: पार्टी में दिखना है ग्लैमरस, तो ट्राय करें लिपस्टिक के ये ट्रेंडिंग शेड्स

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel