10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patholi Recipe: नाग पंचमी पर विशेष रूप से बनती है यह डिश, यहां देखें रेसिपी

Patholi Recipe: अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि नाग पंचमी के दिन कौन-सी डिश बनाई जाती है, तो इस लेख में आपको पाथोलि की रेसिपी बताई गई है, जो नाग पंचमी के दिन विशेष रूप से बनाई जाती है.

Patholi Recipe: इस साल 9 अगस्त को पूरे देश में नागपंचमी बनाई जाएगी. हिन्दू पंचांग के अनुसार नागपंचमी श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है. इस दिन सभी लोग नाग देवता की पूजा और आराधना करते हैं. मान्यता है कि जो व्यक्ति, इस दिन नाग देवता की पूरे दिल से पूजा करता है, उसे कालसर्प दोष से छुटकारा मिलता है, इसके साथ ही उसे मनचाहे फल की प्राप्ति भी होती है.

भारत में त्योहारों को पकवानों से अलग कर पाना मुश्किल है. इस देश में त्योहारों पर बनाए जाने वाले पकवान त्योहार की सुगंध को और बढ़ा देते हैं. इस लेख में आपको नागपंचमी के दिन बनाए जाने वाले एक बेहद खास व्यंजन जिसे पाथोलि (patholi) के नाम से जाना जाता है कि एकदम आसान रेसिपी बतलाई गई है.

Also read: Nag Panchami 2024: नाग पंचमी क्यों मनाते हैं, जानें इस दिन क्यों पीटते हैं गुड़िया, क्यों नहीं बनाई जाती रोटी

Also read: Nag Panchami 2024: नाग पंचमी के दिन इस मंदिर में आकर करें दर्शन, काल सर्प दोष होगा दूर

Also read: Nag Panchmi 2024 Date: नागपंचमी के दिन नाग देवता की पूजा से पाएं धन-धान्य और सुख समृद्धि, कालसर्प दोष और पितृदोष का भी होगा निवारण

सामग्री

  • 2 कप उसना चावल
  • 2 कप घिसा हुआ नारियल
  • आधा चम्मच नमक
  • एक-तिहाई कप गुड़
  • 1 चम्मच घी
  • आधा चम्मच इलायची पाउडर
  • कुछ हल्दी के पत्ते

Also read: Anarsa Recipe: हरियाली तीज में घर पर बनाए अनरसा, देखें क्या है रेसिपी

कैसे बनाए

  • सबसे पहले 2 कप उसना चावल को अच्छी तरह धोकर, 6 से 7 घंटे के लिए पानी में भीगो कर रखें.
  • उसके बाद इन चावलों को मिक्सी में डाले और इसके साथ ही मिक्सी में 1 कप घिसा हुआ नारियल और तीन-तिहाई कप पानी डाल कर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें.
  • अब इस पेस्ट में आधा चम्मच नमक डालें और अच्छी तरह से मिलाएं.
  • अब एक कढ़ाई में थोड़ा तेल गर्म करें और इस पेस्ट को उस कढ़ाई में डालें.
  • इसे धीमी आंच पर चलाते रहें.
  • जब तक पेस्ट कढ़ाई की तली को न छोड़ दे, तब तक इसे मिलाते रहें.
  • जब आपको ऐसा लगे की पेस्ट, डो में बदल रहा है तो, डो को एक प्लेट में ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
  • अब कढ़ाई में एक-तिहाई कप गुड़ लें और गुड़ में 1 चम्मच घी डालकर, गुड़ को मैल्ट करें.
  • जब गुड़ मैल्ट हो जाए तो इसमें 1 कप घिसा हुआ नारियल और आधा चम्मच इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाए.
  • अब आपने जो पहले चावल का डो तैयार किया था उसे छोटा- छोटा काटकर साफ हल्दी की पत्तियों पर रखें और फिर इसके ऊपर गुड़ और नारियल से बनी स्टफिंग डालें और हल्दी के पत्ते को अच्छे तरीके से पैक करें. ऐसे ही कई और बना लें.
  • अब जब तक पत्ते का रंग बदल नहीं जाता तब तक इसे स्टीम करें.
  • पत्ते का रंग बदल जाने के बाद आप इसे उतार कर पत्ते से निकाल कर खा सकते हैं.

Also read: Back Hand Mehndi Design: हरियाली तीज पर जरूर ट्राइ करें ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

नाग पंचमी के दिन खाने में क्या बनाएं?

मान्यताओं के अनुसार नाग पंचमी के दिन तवे पर बनने वाली कोई भी डिश नहीं बनानी चाहिए, इसलिए आप इस दिन ऐसे डिश बना सकते हैं, जो बिना तवे के इस्तेमाल के ही बन जाती है.

नाग पंचमी के दिन क्या नहीं खाना चाहिए?

नाग पंचमी के दिन लहसून-प्याज और मांसाहारी भोजन नहीं खाना चाहिए.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें