24.1 C
Ranchi
Advertisement

Parenting Tips: बच्चे को बनाना चाहते हैं टॉपर, रूटीन में इन टिप्स को तुरंत अपनाएं

Parenting Tips: सभी पैरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करे. इसके लिए आप पढ़ाई के रूटीन में कुछ बदलाव को जरूर करें.

Parenting Tips: एग्जाम का सीजन शुरू हो चुका है. एग्जाम के समय में बच्चे और माता-पिता पढ़ाई को लेकर स्ट्रेस में आ जाते हैं. सभी पैरेंट्स की यह ख्वाहिश होती है कि उनका बच्चा अच्छे तरीके से पढ़ाई करे और एग्जाम में टॉपर बनें. बच्चों पर उनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी होती है और इसको लेकर अक्सर बच्चे स्ट्रेस में रहते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा एग्जाम में अच्छा करे तो आप उसकी मदद कर सकते हैं. कुछ तरीकों को अपनाकर आपके बच्चे की परफॉर्मेंस भी बेहतर होगी. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में.

घर का माहौल बेहतर बनाएं

पढ़ाई करते समय फोकस के साथ पढ़ना बहुत जरूरी है. अगर आपके घर का माहौल शांत नहीं है तो बच्चे को पढ़ाई करने में दिक्कत हो सकती है. कोशिश करें जब बच्चा पढ़ रहा हो तब घर में ज्यादा शोर ना हो. घर पर एक पॉजिटिव माहौल बना कर रखें.

पैरेंटिंग टिप्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: स्कूल टाइम पर पैरेंट्स की इन गलतियों के कारण बच्चे के पूरे दिन पर पड़ता है नकारात्मक असर

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: हर पिता को अपने बेटे को जरूर बतानी चाहिए ये बातें, जीवनभर आएंगी काम

गैजेट्स पर कंट्रोल रखें

आजकल गैजेट्स का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है. पढ़ाई करने के लिए भी गैजेट्स एक साधन के तौर पर लोगों के लिए सहायक है. कभी-कभी बच्चों में गैजेट्स का इस्तेमाल बहुत अधिक देखने को मिलता है. माता-पिता की यह कोशिश होनी चाहिए कि इन चीजों को लेकर बैलेंस बनाएं. किताबों के साथ-साथ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बच्चे में पढ़ने की रुचि को बढ़ा सकता हैं.

बच्चों की तारीफ करें

एग्जाम के दौरान अगर आप बच्चों का टेस्ट लेते हैं और इस टेस्ट में बच्चे अच्छा करते हैं तो आप उनकी तारीफ जरूर करें. ऐसा करने से उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता है. अगर बच्चे का प्रदर्शन सही नहीं है तो आप उसे मोटिवेट करने की कोशिश करें और उसकी कमियों पर काम करें.

पढ़ाई को इंटरेस्टिंग बनाएं

बच्चों को पढ़ाई में मन लगाने के लिए आप सही रूटीन के साथ पढ़ने के तरीके में बदलाव करें. आप पढ़ाई को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए खेल, क्विज, वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं. पढ़ाई के दौरान बीच-बीच में गैप भी रखें.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या आपके बच्चे को भी बात करने में होती है झिझक? इन टिप्स से बूस्ट करें उनका कॉन्फिडेंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel