Parenting Tips: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा खुशी-खुशी स्कूल जाए, वहां नए दोस्त बनाए, नई बातें सीखे और कॉन्फिडेंस के साथ जीवन में आगे बढ़े. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बच्चा स्कूल जाने से डरता है या रोने लगता है. यह एक आम समस्या है, खासकर तब जब बच्चा पहली बार स्कूल जाना शुरू करता है या किसी कारण स्कूल को लेकर उसके मन में डर बैठ जाता है. ऐसे में जरूरी है कि हम उसे समझें, डर को पहचानें और धीरे-धीरे उसका समाधान निकालें. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर छोटे बच्चे हैं और वे स्कूल जाने के नाम से ही नखरे करने लगते हैं और डर जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चे के मन से स्कूल जाने के नाम से लगने वाले डर को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं. चलिए जानते हैं.
सबसे पहले बच्चे के डर को समझें
बच्चे से प्यार से बात करें और जानने की कोशिश करें कि वह स्कूल क्यों नहीं जाना चाहता. क्या उसे किसी टीचर से डर लगता है? क्या कोई बच्चा उसे तंग करता है? क्या उसे पढ़ाई में दिक्कत हो रही है या फिर वह घर से दूर नहीं रहना चाहता? जब आप उसके डर की असली वजह समझ पाएंगे तभी आप उसका सही समाधान निकाल पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बिना डांटे बच्चों को कैसे समझाएं? अपनाएं ये पॉजिटिव पेरेंटिंग टिप्स
बच्चे को भरोसा दिलाएं
बच्चे को यह एहसास दिलाना बहुत जरूरी है कि वह अकेला नहीं है. उन्हें ऐसा महसूस कराएं कि आप उसकी बात को समझते हैं और उसका साथ देंगे. बच्चे के मन में यह विश्वास होना चाहिए कि माता-पिता हमेशा उसके साथ हैं और उसकी हर परेशानी का हल निकालेंगे.
स्कूल को मजेदार बनाएं
बच्चे को स्कूल से जुड़ी पॉजिटिव बातें बताएं. जैसे, वहां उसे नए दोस्त मिलेंगे, मजेदार खेल होंगे, कहानियां सुनने को मिलेंगी और बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा. आप उसके साथ मिलकर उसका बैग पैक करें, टिफिन में उसकी पसंद का खाना रखें. आपके ऐसा करने से उसका मन स्कूल जाने के लिए उत्साहित हो.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों को सही और गलत में फर्क कैसे सिखाएं? आसान भाषा में समझें कुछ जरूरी बातें
धीरे-धीरे स्कूल से जोड़ें
अगर बच्चा बहुत ज्यादा डरता है तो उसे अचानक पूरे समय के लिए स्कूल न भेजें. पहले एक-दो घंटे के लिए स्कूल भेजें या स्कूल के छोटे इवेंट्स में साथ ले जाएं. इससे उसका डर धीरे-धीरे कम होगा और स्कूल का माहौल जाना-पहचाना लगने लगेगा.
स्कूल टीचर्स से मदद लें
कई बार स्कूल टीचर या काउंसलर बच्चे के मन की बात ज्यादा अच्छे से समझ पाते हैं. ऐसे में आप टीचर्स से मिलें और उन्हें स्थिति के बारे में बताएं. आपके ऐसा करने से हो सकता है टीचर बच्चे को और अच्छा गाइड कर सकें या कोई परेशानी हो तो उसका हल निकाल सकें.
धैर्य और प्यार जरूरी
सबसे जरूरी बात यह है कि आप धैर्य रखें. बच्चे को डांटकर या जबरदस्ती स्कूल भेजने से उसका डर और बढ़ सकता है. बच्चे को प्यार से समझाएं, उसका हौसला बढ़ाएं और हर दिन उसके छोटे-छोटे प्रोग्रेस की सराहना करें.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या होगा जब आप अपने बच्चों को पहनाने लगेंगे चांदी? जानें चौंकाने वाले फायदे

