14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Palindrome and Ambigram Today: आज कि तारीख में है कुछ खास बात, जानें आखिर कैसे?

Palindrome and Ambigram Today, 22/02/2022: आज की तारीख 22 फरवरी 2022 है, अगर आप गौर करेंगे तो इसे संख्यात्मक रूप से 22/02/2022 लिखा जा सकता है, इसलिए यह एक पेलींड्रोम डेट्स (Palindrome Date) है, यह एक एंबिग्राम (Ambigram) भी है क्योंकि यह उल्टा (Ambigram) रुप से एक ही जैसे दिखेगा.

Palindrome and Ambigram Today, 22/02/2022: आज की तारीख एक दुर्लभ तारीख मानी जा रही है है क्योंकि यह सिर्फ एक पैलिंड्रोम ही नहीं बल्कि एक अंबिग्राम भी है. आज की तारीख 22 फरवरी 2022 है, अगर आप गौर करेंगे तो इसे संख्यात्मक रूप से 22/02/2022 लिखा जा सकता है, इसलिए यह एक पेलींड्रोम डेट्स (Palindrome Date) है, यह एक एंबिग्राम (Ambigram) भी है क्योंकि यह उल्टा (Ambigram) रुप से एक ही जैसे दिखेगा. आपको बता दें आज की दुर्लभ तिथि मंगलवार को पड़ती है, जिससे लोग इसे टूज्डे यानी ‘Twosday’ भी कहा जाता है.

अगर हम आज की तारीख, 22022022 से स्लैश अंक हटा दें, तो हम देखेंगे कि इसमें केवल दो अंक हैं– 0 और 2. पैलिंड्रोम और एंबिग्राम ब्रिटिश तिथि प्रारूप (dd-mm-yyyy) के लिए काम करते हैं, लेकिन यूएस तारीख 22 फरवरी 2022 के लिए प्रारूप (mm-dd-yyyy) के लिए नहीं काम करते हैं. वहीं, इस तारीख में 2 का खास संयोग बन रहा है और माना जा रहा है कि यह आखिर महीना है, जब 2 का संयोग बैठ रहा है. इसके बाद 22 फरवरी को भी 2-2 का संयोग बनेगा, जिसमें कई बार 2 होंगे. इस महीने के बाद ऐसा कभी भी देखने को नहीं मिलेगा.


न्यूमेरॉलॉजी के हिसाब से भी आज के दिन का है खास महत्व

अगर न्यूमेरॉलॉजी के हिसाब से देखें तो 222 सिक्वेंस को एंजेल नंबर्स माना जाता है और 2 नंबर को रिलेशनशिप, पार्टनरशिप का नंबर भी माना जाता है.

आपको बता दें एक अग्रणी वेबसाइट के अनुसार, पोर्टलैंड विश्वविद्यालय में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग प्रोफेसर, अजीज एस, इनान ने गणना की कि mm-dd-yyyy प्रारूप में, पैलिंड्रोम दिन केवल प्रत्येक सहस्राब्दी की पहली कुछ शताब्दियों में होते हैं.

सदी का पहला पलिंड्रोम दिन पड़ा था 2001 में

डॉ. इनन को एक प्रमुख वेबसाइट ने यह बताया है कि, “mm-dd-yyyy के फॉर्मेट में, वर्तमान सहस्राब्दी (1 जनवरी 2001 से 31 दिसंबर, 3000) में 36 पलिंड्रोम दिनों में से पहला 2 अक्टूबर 2001 (10-02-2001) था और ऐसा अंतिम दिन 22 सितंबर, 2290 (09-22-2290) होगा.”

आज है शताब्दी का 29वां पलिंड्रोम दिन

dd-mm-yyyy प्रारूप को ध्यान में रखते हुए, वर्तमान शताब्दी में 29 पलिंड्रोम दिन हैं. पहला 10 फरवरी 2001 (10-02-2001) को था, जबकि आखिरी एक लीप डे पर होगा, जो 29 फरवरी 2092 (29-02-2092) 21वीं सदी का आखिरी पैलिंड्रोमिक दिन होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel