21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Old Sweater Reuse Ideas: पुराने स्वेटर से तैयार करें कुछ नया और खूबसूरत, इन आइडियाज को करें ट्राई

Old Sweater Reuse Ideas: अक्सर घर में कुछ पुराने स्वेटर ऐसे होते हैं जिनका रंग फीका पड़ जाता है या ये फिट नहीं आते हैं. इन स्वेटर को आप फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं पुराने स्वेटर को दोबारा इस्तेमाल करने के कुछ आइडियाज.

Old Sweater Reuse Ideas: सर्दियों के आने से पहले लोग अलमारी से पुराने ऊनी कपड़ों को निकालने लगते हैं. इन कपड़ों को साफ कर के फिर से इस्तेमाल किया जाता है. कई बार कुछ पुराने, फटे या फिट न आने वाले स्वेटर को वापस अलमारी रख दिया जाता है जहां वे पड़े रहते हैं. कई बार पुराने स्वेटर को फेंक भी दिया जाता है. पुराने स्वेटर को फेंकने के बजाय आप इसका दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं. आप पुराने स्वेटर से खूबसूरत और काम आने वाली चीजों को तैयार कर सकते हैं. इस आर्टिकल से जानते हैं आप पुराने स्वेटर से क्या तैयार कर सकते हैं?

मफलर को करें तैयार

Muffler
Muffler ( ai image)

पुराने स्वेटर से मफलर बना कर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसे खूबसूरत बनाने के लिए 3-4 स्वेटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप रंग बिरंगा मफलर बना सकते हैं. सर्दियों में आप इसे पहने और अपने लुक को खूबसूरत बनाएं.

छोटे बच्चे के लिए कंबल तैयार करें

Blanket For Baby
Blanket for baby ( ai image)

आप पुराने स्वेटर से छोटे बच्चे के लिए पतला कंबल तैयार कर सकते हैं. आप इस कंबल को बनाने के लिए मुलायम स्वेटर का इस्तेमाल करें. 

कुशन कवर तैयार करें

Cushion Cover
Cushion cover ( ai image)

आप पुराने रंग-बिरंगे स्वेटर से बहुत ही सुंदर और यूनिक कुशन कवर तैयार कर सकते हैं. आप इन कुशन कवर को सोफे, बेड या कुर्सी पर रखें. इससे आप रूम को भी एक नया लुक दे पाएंगे. 

डाइनिंग टेबल के लिए मैट बनाएं

Dinning Table Mat
Dining table mat ( ai image)

आप डाइनिंग टेबल के लुक को बदलने की सोच रहे हैं तो आप पुराने स्वेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप पुराने स्वेटर से डाइनिंग टेबल के लिए मैट बना सकते हैं. आप इसके चारों तरफ रिबन या लेस लगाकर इसे और भी खूबसूरत बना सकते हैं. ये आपके डाइनिंग टेबल को सुंदर लुक देगा. 

पुराने स्वेटर से आप बच्चों के लिए क्या बना सकते हैं?

पुराने स्वेटर से बच्चों के लिए आप खिलौने और मोजे को बना सकते हैं.

पुराने स्वेटर से आप और क्या बना सकते हैं?

पुराने स्वेटर से आप बोतल का कवर और बैग भी बना सकते हैं.

पुराने स्वेटर को इस्तेमाल करने से पहले क्या करें?

पुराने स्वेटर को इस्तेमाल करने से पहले आप अच्छी तरह से धो लें जिससे गंदगी और बदबू हट जाए.

यह भी पढ़ें- How To Organize Kitchen: किचन में सामान रहता है बिखरा हुआ, तो ऑर्गेनाइज करने के लिए इन टिप्स का करें इस्तेमाल

यह भी पढ़ें- How To Organize Study Table: स्टडी टेबल को साफ-सुथरा और ऑर्गेनाइज रखने के लिए अपनाएं ये तरीके

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel