21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Old Curtain Reuse Ideas: पुराने पर्दे से बनाएं कुछ नया, ट्राई करें ये आइडियाज 

Old Curtain Reuse Ideas: अगर आपके पास भी पुराने पर्दे पड़े हैं तो आप इनका दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं पुराने पर्दे को रीयूज करने के कुछ आइडियाज.

Old Curtain Reuse Ideas: घर को सजाने के लिए पर्दों को इस्तेमाल किया जाता है. खूबसूरत रंग-बिरंगे पर्दे आपके घर के लुक को सुंदर बनाते हैं. लगातार इस्तेमाल करते हुए पर्दे पुराने हो जाते हैं और रंग भी फीका पड़ जाता है. घर के डेकोरेशन में बदलाव करने के लिए नए पर्दे को लोग लगाते हैं और पुराने पर्दों को हटा देते हैं. ये अलमारी में पड़े रहते हैं या फिर इन्हें फेंक दिया जाता है. आप इन पुराने पर्दों को नए तरीके से इस्तेमाल में ला सकते हैं. आप क्रिएटिव आइडियाज से इनसे कुछ नया बना सकते हैं जो काम आए. इस आर्टिकल में जानते हैं पुराने पर्दे को कैसे आप फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

टेबल क्लॉथ बनाएं

Table Cloth
Table cloth ( ai image)

आप पुराने पर्दे को टेबल क्लॉथ में बदल सकते हैं. पुराने पर्दे को इस्तेमाल करने का ये एक अच्छा तरीका है. आप इसके लिए भारी पर्दे का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप किनारों पर लेस या रिबन लगाकर इसे खूबसूरत बना सकते हैं. 

स्टोरेज बैग्स बनाएं

Storage Bags
Storage bags ( ai image)

अगर आप पुराने पर्दे को रीयूज करना चाहते हैं तो आप इससे स्टोरेज बैग्स को बना सकते हैं. आप छोटे या बड़े साइज में बैग को बना सकते हैं. आप इन बैग्स में चीजों को स्टोर कर के रख सकते हैं. इस तरह से आप चीजों को धूल और गंदगी से भी बचा सकते हैं. 

डेकोरेशन की चीजों को तैयार

Door And Wall Decoration
Door and wall decoration( ai image)

आप पुराने पर्दे से डेकोरेशन की चीजों को भी बना सकते हैं. पर्दे से छोटे फूल बनाकर वॉल हैंगिंग बना सकते हैं. आप फूल बनाकर दरवाजे पर टांग सकते हैं. 

बच्चों के लिए खिलौने बनाएं

Soft Toy
Soft toy ( ai image)

आप पुराने पर्दे से बच्चों के लिए खिलौने बना सकते हैं. आप सिलाई कर के इससे सॉफ्ट टॉयज बना सकते हैं. इससे आप टेडी बियर को बना सकते हैं. 

पुराने पर्दे को कैसे स्टोर करें?

पर्दे को आप साफ और सूखी जगह पर फोल्ड करके स्टोर करें.

पुराने पर्दे से आप और क्या बना सकते हैं?

पुराने पर्दे से आप कुशन और सोफा कवर को बना सकते हैं.

पुराने पर्दे को दोबारा इस्तेमाल करने से पहले क्या करें?

पुराने पर्दे को इस्तेमाल करने से पहले इसे धो लें जिससे बदबू और गंदगी हट जाए.

यह भी पढ़ें- How To Organize Kitchen: किचन में सामान रहता है बिखरा हुआ, तो ऑर्गेनाइज करने के लिए इन टिप्स का करें इस्तेमाल

यह भी पढ़ें- How To Organize Study Table: स्टडी टेबल को साफ-सुथरा और ऑर्गेनाइज रखने के लिए अपनाएं ये तरीके

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel