Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी व्यक्ति की जन्मतिथि सिर्फ एक तारीख नहीं होती, बल्कि ये उनके स्वभाव और जीवन के बारे में बहुत कुछ बताती हैं. जन्मतिथि से एक खास अंक निकलता है, जिसे मूलांक कहते हैं. ये अंक व्यक्ति के सोच, भावना और व्यवहार को समझने में मदद करता है. हर मूलांक के पीछे एक खास ग्रह का प्रभाव होता है. ये ग्रह व्यक्ति को अलग-अलग गुण देता है, जैसे- धैर्य, समझदारी और करियर की दिशा. इस तरह, जन्मतिथि और उससे जुड़ा मूलांक व्यक्ति के भविष्य के बारे में भी संकेत देने में मदद करता है. ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में ऐसे 3 मूलांक के बारे में बात करेंगे, जिनसे आपको बहुत संभलकर रहना चाहिए. चलिए जानते हैं इन मूलांक वाले लोगों के बारे में विस्तार से.
- अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 3 निकलता है. मूलांक 3 का ग्रह स्वामी बृहस्पति (गुरु) होता हैं. मूलांक 3 के लोग बहुत खुशमिजाज किस्म के होते हैं. लेकिन, कभी-कभी ये लोग अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट जाते हैं. इसके अलावा, ये बिना कुछ समझे किसी को कुछ भी बोल देते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से होशियार होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे बच्चे, कभी नहीं भूलते एक बार देखी हुई चीज
- अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 4, 13, 22, या 31 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 4 निकलता है. मूलांक 4 का ग्रह स्वामी राहु होता है. मूलांक 4 के लोग बहुत ऊर्जावान और स्वाभिमानी होते हैं. इनको बात-बात पर बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है, जिसके कारण ये गुस्से में किसी को भी डांट देते हैं. साथ ही, ये लोग किसी से रिश्ता भी रखना नहीं पसंद करते हैं.
- अंक शास्त्र के अनुसार, जिनका जन्म किसी भी महीने के 8, 17 और 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 निकलता है. मूलांक 8 का ग्रह स्वामी शनि देव को माना जाता है. ये लोग कभी-कभी ऐसी परिस्थितियों में फंस जाते हैं, जो उन्हें मानसिक रूप से कमजोर बना देती हैं. इसके अलावा, ये कभी-कभी बहुत खतरनाक परिस्थितियों का सामना करते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: टीचर बनते हैं इस मूलांक में जन्मे बच्चे, हर विषय में हासिल होती है महारत
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.