Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी व्यक्ति की जन्म तिथि केवल एक तारीख नहीं होती, बल्कि यह उसके स्वभाव, सोच, आचरण और भाग्य के कई रहस्यों को उजागर करती है. अंक ज्योतिष में मूलांक को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है. हर मूलांक का संबंध एक विशेष ग्रह से होता है और वही ग्रह व्यक्ति के जीवन में भी गहरा प्रभाव डालता है. ऐसे में आज हम आपको इस लेख के माध्यम से उन तारीखों में जन्मे लड़कों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने घर में राजा और ससुराल में महराजा बनते हैं. चलिए जानते हैं इनके स्वभाव के बारे विस्तार से.
ये है जन्मतिथि और मूलांक
अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन भी लोगों का जन्म किसी भी महीने के 5, 14 और 23 को हुआ है, तो उनका मूलांक 5 निकलता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी बुध होता है. जिसकी वजह से इस मूलांक के लड़के अपने घर और ससुराल में सबके बहुत चहेते होते हैं.
Numerology: गृहस्थी के साथ पति के पैसों को संभालने में माहिर होती हैं इन मूलांक की लड़कियां
ससुराल में सबके फेवरेट होते हैं
मूलांक 5 के लड़कों को अपने ससुराल में बहुत प्यार और सम्मान मिलता है. ये लोग ससुराल के हर सदस्यों के साथ अपना अच्छा रिश्ता बना लेते हैं. इसके अलावा, ये अपने घर के साथ ससुराल के लोगों का भी खास ख्याल रखते हैं.
परिवार से बहुत प्यार करते हैं
मूलांक 5 के लड़के अपने परिवार के हर जरूरतों का बहुत अच्छे से ख्याल रखते है और उनकी हर एक इच्छा को पूरा करने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा, ये अपनी बुद्धि और समझदारी के साथ घर का हर निर्णय लेने में माहिर होते हैं.
सास-ससुर का ख्याल रखने में माहिर
मूलांक 5 के लड़के अपने माता-पिता के समान अपने सास-ससुर को भी मानते है. ये उनकी तबीयत से लेकर हर बातों का बेहद अच्छे से ख्याल रखते हैं. इसके अलावा, ये अपने सफलता के कारण अपने ससुराल में भी बहुत सम्मानित होते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से होशियार होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे बच्चे, कभी नहीं भूलते एक बार देखी हुई चीज
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.