Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, व्यक्ति के जन्म तिथि से उसके स्वभाव और जीवन के बारे में पता लगाया जा सकता है. इसके अनुसार हर व्यक्ति का एक विशेष अंक होता है जो उसके जन्म तारीख को जोड़कर निकाला जाता है, जिसे मूलांक कहते हैं. मूलांक 1 से 9 के बीच होता है. इसी मूलांक से व्यक्ति के स्वभाव के बारे में पता चलता है. अंक शास्त्र के अनुसार, कुछ मूलांक ऐसे होते हैं जिनके पुरुष अपनी पत्नी का विशेष ध्यान रखते हैं और उन्हें प्यार से रखते हैं. आज हम आपको इस मूलांक के बारे में बताएंगे जो अपनी पत्नी का खास ख्याल रखते हैं.
मूलांक 2
जिन लोगों का जन्म महीने के 2, 11, 20 तारीख को होता है उनका मूलांक 2 होता है. मूलांक 2 वाले लड़कों के गृह स्वामी चंद्रमा होते हैं. इसलिए उन पर चंद्रमा का विशेष प्रभाव रहता है. चंद्रमा के प्रभाव के कारण ये लोग भावुक और संवेदनशील होते हैं. इनके व्यक्तित्व में चंद्रमा की शीतलता और स्नेह का प्रभाव दिखाई देता है.
पत्नी का रखते हैं खास ख्याल
मूलांक 2 वाले लड़के अपनी पत्नी का बहुत सम्मान करते हैं और उनसे प्यार करते हैं. इसलिए वे अपनी पत्नी की हर जरूरत का ध्यान रखते हैं और उन्हें खुश रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. मूलांक 2 वाले लड़के अपनी पत्नी के साथ बहुत रोमांटिक होते हैं और उन्हें सरप्राइज देना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें: Numerology: राज करती है इस दिन जन्मी लड़कियां, मिलता है खूब ऐशो आराम
जीवन
ये लड़के बचपन से ही बहुत कल्पनाशील होते हैं. लेकिन उनकी सोच बहुत ही सरल होती है और ये दयालु किस्म के होते हैं. साथ ही, इनमें रचनात्मकता बहुत होती है, जिसके कारण ये एक बढ़िया कलाकार होते हैं. इसके अलावा, ये लड़के अपने दोस्तों और परिवार के साथ बहुत अच्छे संबंध बनाने में सक्षम होते हैं.
करियर
मूलांक 2 वाले लड़के अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशीलता के कारण कला, संगीत, लेखन जैसे क्षेत्रों में सफल होते हैं. वे अपने सहानुभूति और संवेदनशीलता के कारण सामाजिक कार्य, परामर्श और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं.
यह भी पढ़ें: Numerology: चंचल स्वभाव की होती है इस दिन जन्मी लड़कियां, चंद्रमा से मिलती है खूबसूरती
यह भी पढ़ें: Numerology: बहुत किस्मत वाली होती है इस मूलांक की लड़कियां, पिता-पति के लिए होती है भाग्यशाली