No Makeup Look : आजकल, “नो मेकअप लुक” एक ट्रेंड बन चुका है, जो आपकी त्वचा को नेचुरल और फ्रेश लुक देता है. खासकर कॉलेज और ऑफिस में जहां फिज़िकल अपीयरेंस की बजाय काम पर फोकस किया जाता है, वहां यह लुक बेहद मददगार साबित हो सकता है. यह लुक सटीक तरीके से किया जाए तो न सिर्फ आपकी त्वचा को आराम मिलता है, बल्कि यह एक निखरी हुई और खूबसूरत दिखने वाली आंतरिक आत्मविश्वास भी पैदा करता है. तो चलिए जानते हैं, कैसे आप नो मेकअप लुक पा सकती हैं:-
– स्वच्छ त्वचा के लिए सही स्किनकेयर रूटीन
नो मेकअप लुक में सबसे पहले जरूरी है कि आपकी त्वचा स्वस्थ और साफ़ दिखे. इसके लिए आपको एक अच्छा स्किनकेयर रूटीन अपनाना होगा, जिसमें फेसवॉश, टोनर और मॉइश्चराइज़र शामिल हो. अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड और चमकदार बनाए रखने के लिए रोज़ाना अच्छे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करें. एक सही स्किनकेयर रूटीन से त्वचा में नैचुरल ग्लो आता है, जिससे आपको मेकअप की जरूरत नहीं पड़ती.
– लाइट और नैचुरल फाउंडेशन या बी बी क्रीम
अगर आप नो मेकअप लुक चाहती हैं, तो फाउंडेशन का इस्तेमाल कम से कम करें. इसके बजाय, एक हलकी बी बी क्रीम या सी सी क्रीम का उपयोग करें. ये आपकी त्वचा के रंग को समान बनाए रखते हुए उसे नेचुरल लुक देते हैं. आप चाहें तो किसी भी दाग-धब्बे को कवर करने के लिए कंसीलर का भी हल्का उपयोग कर सकती हैं, लेकिन इसे बहुत अधिक न लगाएं. यह आपके लुक को और भी नॅचुरल बनाएगा.
– नैचुरल आइब्रोज और लाइट मसकारा
आंखों के मेकअप में भारी काजल और आईलाइनर के बजाय, हल्का मसकारा और वॉल्यूमाइजिंग मस्कारा का इस्तेमाल करें. यह आपकी आंखों को हल्का और खुला हुआ लुक देगा. इसके साथ ही, अपनी आइब्रो को भी हल्के से ब्रश करके शेप दें. ध्यान रखें कि आइब्रो बहुत अधिक डार्क या आर्टिफिशियल न लगें, क्योंकि नो मेकअप लुक में नेचुरल होना बेहद जरूरी है.
– हल्के और सॉफ्ट लिप कलर्स
लिप्स के लिए न्यूड या हल्के पिंक शेड्स का इस्तेमाल करें.nये लिपस्टिक या लिप बाम की तरह काम करेंगे और आपको एक ताजगी और नॅचुरल लुक देंगे. अगर आप चाहें तो शिमरी लिप ग्लॉस भी लगा सकती हैं, जो आपके लिप्स को थोड़ा सा शाइन देगा, लेकिन वह भी बहुत हल्का और प्राकृतिक होना चाहिए.
– फ्रेश और ग्लोइंग स्किन के लिए हाइलाइटर
अगर आप चाहते हैं कि आपका चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग दिखे, तो थोड़ा सा हाइलाइटर इस्तेमाल करें, लेकिन ध्यान रहे कि यह बहुत ज्यादा न हो. चेहरे की उच्चतम बिंदुओं जैसे गालों के उपर, नाक के पुल और माथे पर हल्का हाइलाइटर लगाने से आपकी त्वचा को निखार मिलता है. यह आपके चेहरे को एक फ्रेश लुक देगा, बिना यह दिखे कि आपने ज्यादा मेकअप किया है.
यह भी पढ़ें : Skincare Tips : गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है, कुछ इस तरह से करें स्किन की केयर
यह भी पढ़ें : Hair Care Tips : लड़कियों के बालों के लिए जरूरी है ये 5 टिप्स
यह भी पढ़ें : Multani Mitti For Hair: बेजान बालों को कहें अलविदा,ट्राय करें यह ट्रिक्स और देंखे कमाल
नो मेकअप लुक एक बेहतरीन तरीका है प्राकृतिक खूबसूरती को उभारने का, खासकर जब आप कॉलेज या ऑफिस जा रही हों. इसे अपनाकर आप न सिर्फ आकर्षक दिखेंगी, बल्कि आपकी त्वचा भी स्वस्थ और आरामदायक महसूस करेगी. सही स्किनकेयर और हल्के मेकअप के साथ आप किसी भी जगह एक निखरे हुए और फ्रेश लुक में पहुंच सकती हैं.