Navratri Day 9 Wishes In Hindi:नवरात्रि का नौवां दिन नवमी कहलाता है और यह दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित होता है. कई लोग इसी दिन अपने व्रत का समापन करते हैं. अगर आप भी नवरात्रि मना रहे हैं तो इस दिन मां सिद्धिदात्री को तिल का भोग जरूर लगाएं. मां सिद्धिदात्री को देवी सरस्वती का स्वरूप भी माना जाता है. इन्हें बैंगनी और लाल रंग बहुत प्रिय है. मां की अनुकंपा से ही भगवान शिव अर्द्धनारीश्वर कहलाए, यानी उनका आधा शरीर देवी शक्ति का हुआ. महानवमी के अवसर पर मां सिद्धिदात्री की कृपा से आपके जीवन में खुशियां, शांति और समृद्धि बनी रहे. अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों को महानवमी की ढेरों शुभकामनाएं और आशीर्वाद भेजें.
नवरात्रि के 9 वें दिन भेजें ये संदेश
नवमी का ये पावन दिन लाए खुशियों की बहार,
मां सिद्धिदात्री करें आपके जीवन का संवार.
सभी कष्ट और दुख दूर हो जाएं,
आपके घर में सुख-समृद्धि सदैव छा जाए.

मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले हर घड़ी,
सफलता और आनंद से भर जाए झोली.
नवमी की शुभकामनाएं हों आपके संग,
जीवन में आए खुशियों का अनंत रंग.

मां सिद्धिदात्री करें मन की हर मुराद पूरी,
हर ओर फैले खुशियों की रोशनी नूरी.
नवमी का पर्व आपके जीवन में रंग लाए,
मां की कृपा से हर सपना साकार हो जाए.

नवरात्रि का नवमी पर्व है बड़ा खास,
मां की भक्ति से मिटे जीवन का हर क्लेश और त्रास.
सदैव मां की कृपा बनी रहे आपके साथ,
खुशियों से महके हर दिन और हर रात.


