ePaper

Navratri Day 8 Bhog Ideas: मां महागौरी को लगाएं नारियल से बने उनके प्रिय भोग, जीवन की हर परेशानी से मिलेगी मुक्ति 

29 Sep, 2025 8:47 am
विज्ञापन
durga puja bhog

durga puja bhog

Navratri Day 8 Bhog Ideas: मां महागौरी को श्वेतांबधरा के नाम से भी जाना जाता है. मां महा गौरी को नारियल से बनी हुई चीजों का भोग लगाया जाता है. ऐसे मान्यता है कि जो भी भक्त मां महा गौरी की पूजा पूरे मां से करता है, उसे उसके सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है, इसके साथ ही मां अपने भक्तों के ऊपर कोई कष्ट नहीं आने देती है.

विज्ञापन

Navratri Day 8 Bhog Ideas: नवरात्रि के 8 वें दिन मां महागौरी की पूजा आराधना करते हैं. जितने भी भक्त मां महागौरी की पूजा अर्चना करते हैं, वो उनके लिए उनके प्रिय भोग को भी बनाते हैं. ऐसी मान्यता है कि मां महागौरी शिव जी अर्धांनग्नी के तौर पर विराजमान होती है. मां महागौरी को श्वेतांबधरा के नाम से भी जाना जाता है. मां महागौरी को नारियल से बनी हुई चीजों का भोग लगाया जाता है. ऐसे मान्यता है कि जो भी भक्त मां महागौरी की पूजा पूरे मां से करता है, उसे उसके सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है, इसके साथ ही मां अपने भक्तों के ऊपर कोई कष्ट नहीं आने देती है. इस आर्टिकल में नारियल से बनने वाले 3 मिठाइयों के बारे में जानेंगे जो मां माह गौरी को भोग लगाया जा सके. 

नारियल की खीर 

नारियल की खीर मां महागौरी को भोग में लगाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए पानी वाले नारियल को अच्छे से कद्दूकस करके उसे दूध में अच्छे से पका कर खीर को अच्छे से तैयार किया जा सकता है. इसे बनाने में आपको 30 मिनट से ज्यादा का समय लग सकता है. इसे ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए आप इसमें कटे हुए मेवे डाल कर इसे अच्छे से मिला सकते हैं. 

nariyal kheer
Nariyal kheer

नारियल की बर्फ़ी

नारियल की बर्फ़ी बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है. इसे आप झटपट तरीके से  बनाकर तैयार कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको 250 ग्राम दूध एक नरियाल 1 कप चीनी औ कुछ इलाईची के दुकड़ों की जरूरत लगेगी. दूध को उबाल कर उसमें नारियल के बुरादे को डालकर अच्छे से एक गाढ़ा  मिश्रण तैयार कर लेंगे. जब ये मिश्रण ठंडा हो जाएगा तो इसे एक प्लेट में निकाल कर अच्छे से चौकार आकार में काटकर भोग के लिए तैयार कर लेंगे.

nariyal barfi
Nariyal barfi

नारियल के लड्डू 

नारियल के लड्डू बनाने के लिए नारियल को सबसे पहले कद्दूकस कर लेंगे और उसके एक कड़ाई में अच्छे से भून लेंगे. इसके बाद इसमें मिल्क पाउडर और थोड़ी चीनी मिलाकर अच्छे से भून लेंगे. इसके बाद इसके ठंडे होने के बाद हल्के हाथों से इसे गोलाकार में बनाकर लड्डू बना लेंगे. ये भोग लगाने के बाद आप बाकि लोगों में प्रसाद के तौर पर बांट सकते हैं.

nariyal laddo
Nariyal laddo

यह भी पढ़ें: Happy Navratri Ashtami 2025 Wishes: मां महागौरी करें आपके सभी दुख दूर, परिवार को दें सुख, शांति, समृद्धि और जीवन को भर दें खुशियों से

यह भी पढ़ें: Kanya Pujan Special Gifts: कन्या पूजन पर छोटी कन्याओं को इन खास उपहारों से करें प्रसन्न, जीवन में आएगी खुशहाली

यह भी पढ़ें: Shahi Malpua Recipe: घर पर बनाएं एकदम रुई जैसा सॉफ्ट शाही मालपुआ, स्वाद ऐसा की खाने के बाद हर मेहमान करेंगे जमकर तारीफ 

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें