Navratri Day 8 Bhog Ideas: नवरात्रि के 8 वें दिन मां महागौरी की पूजा आराधना करते हैं. जितने भी भक्त मां महागौरी की पूजा अर्चना करते हैं, वो उनके लिए उनके प्रिय भोग को भी बनाते हैं. ऐसी मान्यता है कि मां महागौरी शिव जी अर्धांनग्नी के तौर पर विराजमान होती है. मां महागौरी को श्वेतांबधरा के नाम से भी जाना जाता है. मां महागौरी को नारियल से बनी हुई चीजों का भोग लगाया जाता है. ऐसे मान्यता है कि जो भी भक्त मां महागौरी की पूजा पूरे मां से करता है, उसे उसके सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है, इसके साथ ही मां अपने भक्तों के ऊपर कोई कष्ट नहीं आने देती है. इस आर्टिकल में नारियल से बनने वाले 3 मिठाइयों के बारे में जानेंगे जो मां माह गौरी को भोग लगाया जा सके.
नारियल की खीर
नारियल की खीर मां महागौरी को भोग में लगाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए पानी वाले नारियल को अच्छे से कद्दूकस करके उसे दूध में अच्छे से पका कर खीर को अच्छे से तैयार किया जा सकता है. इसे बनाने में आपको 30 मिनट से ज्यादा का समय लग सकता है. इसे ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए आप इसमें कटे हुए मेवे डाल कर इसे अच्छे से मिला सकते हैं.

नारियल की बर्फ़ी
नारियल की बर्फ़ी बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है. इसे आप झटपट तरीके से बनाकर तैयार कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको 250 ग्राम दूध एक नरियाल 1 कप चीनी औ कुछ इलाईची के दुकड़ों की जरूरत लगेगी. दूध को उबाल कर उसमें नारियल के बुरादे को डालकर अच्छे से एक गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लेंगे. जब ये मिश्रण ठंडा हो जाएगा तो इसे एक प्लेट में निकाल कर अच्छे से चौकार आकार में काटकर भोग के लिए तैयार कर लेंगे.

नारियल के लड्डू
नारियल के लड्डू बनाने के लिए नारियल को सबसे पहले कद्दूकस कर लेंगे और उसके एक कड़ाई में अच्छे से भून लेंगे. इसके बाद इसमें मिल्क पाउडर और थोड़ी चीनी मिलाकर अच्छे से भून लेंगे. इसके बाद इसके ठंडे होने के बाद हल्के हाथों से इसे गोलाकार में बनाकर लड्डू बना लेंगे. ये भोग लगाने के बाद आप बाकि लोगों में प्रसाद के तौर पर बांट सकते हैं.


