ePaper

Kanya Pujan Special Gifts: कन्या पूजन पर छोटी कन्याओं को इन खास उपहारों से करें प्रसन्न, जीवन में आएगी खुशहाली

26 Sep, 2025 9:42 am
विज्ञापन
navratri special gift for girl

navratri special gift for girl

Kanya Pujan Special Gifts: मान्यता है कि ये कन्याएं ही देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों का प्रतीक होती हैं. परंपरा के अनुसार, उन्हें भोजन कराने के साथ-साथ उपहार देना भी जरूरी माना जाता है, ताकि वे प्रसन्न होकर आशीर्वाद दें. यही कारण है कि कन्या पूजन के बिना नवरात्रि व्रत अधूरा माना जाता है. अगर आप इस बार कन्या पूजन की तैयारी कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि बच्चियों को क्या गिफ्ट दिया जाए, तो आपके लिए कई बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं.

विज्ञापन

Kanya Pujan Special Gifts: नवरात्रि के आखिरी दिनों में अष्टमी और नवमी को कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है. इस दिन नौ छोटी कन्याओं और एक बालक को घर बुलाकर भोजन, प्रसाद और उपहार देकर सम्मानित किया जाता है. मान्यता है कि ये कन्याएं ही देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों का प्रतीक होती हैं. परंपरा के अनुसार, उन्हें भोजन कराने के साथ-साथ उपहार देना भी जरूरी माना जाता है, ताकि वे प्रसन्न होकर आशीर्वाद दें. यही कारण है कि कन्या पूजन के बिना नवरात्रि व्रत अधूरा माना जाता है. अगर आप इस बार कन्या पूजन की तैयारी कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि बच्चियों को क्या गिफ्ट दिया जाए, तो आपके लिए कई बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं. दरअसल, कन्याओं को दिया गया गिफ्ट केवल औपचारिकता नहीं होता, बल्कि उनके प्रति प्यार और सम्मान जताने का तरीका होता है. चाहे आप स्टेशनरी दें, खिलौने, कपड़े या चॉकलेट असली महत्व तो उस मुस्कान का है जो बच्चियों के चेहरे पर खिल उठती है. यहां हम आपके लिए कन्या पूजन के लिए कुछ खास गिफ्ट आइडियाज साझा कर रहे हैं.

कलर बॉक्स 

सभी बच्चियों को कलर बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं. ये उन्हें काफी पसंद आएगा, इसमें आप चाहे तो स्टेशनरी भी दे सकते हैं, ये सारी चीजें बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद आती है. आप इसमें चाहे तो अलग-अलग तरह के कलर बॉक्स के ऑप्शन दे सकते हैं. 

navratri special gift for girl
Navratri special gift for girl

चॉकलेट और टॉफी गिफ्ट पैक 

कई सारे बच्चों को चॉकलेट बहुत ज्यादा पसंद होती है, ऐसे में अच्छे और टेस्टी चॉकलेट दे सकते हैं. 

navratri special gift for girl
Navratri special gift for girl

गुल्लक 

बच्चों को आप बचपन से ही बचत के बारे में बताते हुए गुल्लक दे सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि आप कैसे इसमें धीरे-धीरे पैसा जमा कर सकते हैं. 

कपड़े 

अगर छोटे-छोटे बच्चियों को कुछ देने का समझ नहीं आरहा है तो आप उन्हें छोटे सुंदर फ्रॉक दे सकते है. बच्चों को हल्के कपड़े पहनने में भी आराम मिलता है. 

navratri special gift for girl
Navratri special gift for girl

झुमके और चूड़ियां 

बच्चियों को सजने का इतना ज्यादा शौक होता है कि वो नवरात्रि में भी काफी अच्छे से तैयार होते हैं. नवरात्रि में मां दुर्गा का भी पूरा शृंगार किया जात है, ऐसे में कन्याओं को शृंगार का समान देना काफी अच्छा होता है.

navratri special gift for girl
Navratri special gift for girl

छोटे क्लिप

छोटी बच्चियों के लिए एक बढ़ियां उपाय में शामिल है क्लिप, ये सारी चीजें लड़कियों को काफी पसंद भी होती है.

navratri special gift for girl
Navratri special gift for girl

यह भी पढ़ें: Durga Puja Travel Tips: दुर्गा पूजा में घूमना है कोलकाता के भव्य पंडाल, तो इन बातों का रखें खास ख्याल 

यह भी पढ़ें: Navratri Bhog For 9 Days: नौ दिनों तक लगाएं मां दुर्गा को उनका प्रिय भोग, घर में बरसेगी सुख और समृद्धि 

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें