Navratri Bhog For 9 Days: हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व बेहद पावन और महत्वपूर्ण माना जाता है. मान्यता है कि इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है. भक्त उपवास रखकर मां को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं और हर दिन देवी को विशेष भोग अर्पित किया जाता है. माना जाता है कि सही भोग लगाने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
नवरात्रि के नौ दिनों का विशेष भोग
- पहला दिन – मां शैलपुत्री
नवरात्रि की शुरुआत मां शैलपुत्री की पूजा से होती है. इस दिन उन्हें सफेद चीजें अर्पित की जाती हैं. गाय के घी से बना हलवा या रबड़ी चढ़ाना शुभ माना जाता है. - दूसरा दिन – मां ब्रह्मचारिणी
दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की जाती है. इस दिन उन्हें पंचामृत और शक्कर का भोग अर्पित करना उत्तम माना गया है. ऐसा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. - तीसरा दिन – मां चंद्रघंटा
तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है. इन्हें दूध और दूध से बनी मिठाइयां जैसे खीर, रसगुल्ला आदि बहुत प्रिय हैं. - चौथा दिन – मां कुष्मांडा
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की उपासना होती है. मां को मालपुआ का भोग विशेष रूप से प्रिय है. - पांचवां दिन – मां स्कंदमाता
इस दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती है. उन्हें केले और केले से बनी मिठाइयां जैसे केले की बर्फी अर्पित की जाती हैं. - छठा दिन – मां कात्यायनी
छठे दिन मां कात्यायनी की आराधना की जाती है. इन्हें शहद बहुत पसंद है. शहद से बनी खीर या शहद का भोग लगाना अत्यंत शुभ होता है. - सातवां दिन – मां कालरात्रि
सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है. इस दिन गुड़ का भोग चढ़ाया जाता है. इससे देवी प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाती हैं. - आठवां दिन – मां महागौरी
आठवें दिन मां महागौरी की आराधना की जाती है. इन्हें नारियल से बनी चीजें अर्पित करना शुभ माना जाता है. नारियल की बर्फी और लड्डू विशेष रूप से चढ़ाए जाते हैं. - नौवां दिन – मां सिद्धिदात्री
नवरात्रि के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इस दिन हलवा, चना और पूरी का भोग चढ़ाने का विशेष महत्व है.
यह भी पढ़ें: Navratri Special Ragi Momo: नवरात्रि में खाना है कुछ टेस्टी और हेल्दी, तो ट्राई करें ये रागी मोमो
यह भी पढ़ें: Navratri Special Paneer Recipes: नवरात्रि में खाना है कुछ बढ़ियां, तो ट्राई करें पनीर से बनने वाली ये टेस्टी चीजें

