Navratri 2025 Harsingaar Ke Upay: शारदीय नवरात्रि के पावन दिन शुरू हो चुके हैं. ये नौ दिन मां दुर्गा और उनके नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना के लिए बेहद खास माने जाते हैं. मान्यता है कि विधि-विधान से पूजा और व्रत करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्त की मनोकामनाएं पूरी करती हैं. देवी को हरसिंगार (पारिजात) के फूल प्रिय हैं. अगर नवरात्रि के दौरान हरसिंगार से जुड़े कुछ विशेष उपाय किए जाएं, तो मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है. आइए जानते हैं ऐसे ही उपाय—
जीवन के दुख दूर करने का उपाय
सुबह स्नान के बाद मां दुर्गा की पूजा करें. पूजा के लिए 108 हरसिंगार के ताजे फूल और लाल चंदन लें. हर फूल पर चंदन लगाकर “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे” मंत्र का जाप करते हुए एक-एक फूल देवी को अर्पित करें.
मान्यता है कि इस उपाय से जीवन के दुख-दर्द दूर होते हैं और किस्मत चमक सकती है.
सफलता पाने का उपाय
अगर आपके काम बार-बार अधूरे रह जाते हैं तो नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा को हर दिन हरसिंगार की माला अर्पित करें. इस साल नवरात्रि दस दिन की है, इसलिए दसों दिन यह उपाय करें. इससे बाधाएं दूर होंगी और हर काम में सफलता मिलेगी.
धन प्राप्ति का उपाय
नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा करते समय उन्हें हरसिंगार की जड़ अर्पित करें. दशमी के दिन इस जड़ को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या धन रखने की जगह पर रख दें.
कहा जाता है कि इस उपाय से धन-लाभ होता है और पैसों की कमी दूर होती है. व्यापार में आ रही परेशानियां भी खत्म हो सकती हैं.
नकारात्मक ऊर्जा दूर करने का उपाय
अष्टमी तिथि पर लाल कपड़े में हरसिंगार की जड़ बांधकर इसे दाएं हाथ में धारण करें. जड़ पहनते समय देवी के बीज मंत्र “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे” का जाप अवश्य करें. इससे आसपास की नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
यह भी पढ़ें: Navratri Special Ragi Momo: नवरात्रि में खाना है कुछ टेस्टी और हेल्दी, तो ट्राई करें ये रागी मोमो
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

