Navratri Colours 2025: शरद नवरात्रि का त्योहार पूरे देश में बड़े धूम धाम से मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस साल 22 सितंबर से नवरात्र की शुरूआत हो रही है जो 2 अक्टूबर तक चलेगी. नवरात्र को देश भर में अलग अलग नामों से जाना जाता है.बंगाल में नव दुर्गा का आगमन होता है वहीं गुजरात में दांडिया और गरबा खेलने क विशेष महत्व होता है. इस दौरान पंडालो में देवी दुर्गा की मूर्ति स्थापित की जाती है और बड़े उत्साह से माता रानी का स्वागत किया जाता है. इन नौ दिनों के दौरान अलग अलग रंग के कपड़े पहनने का विशेष महत्व होता है. दरअसल मां दुर्गा के सभी स्वरूपों के लिए अलग अलग रंग पहनने से माता रानी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. आइये जानते हैं नवरात्र में किस दिन कौन सा रंग पहनने की परंपरा है.
नवरात्र के 9 दिनों के लिए 9 रंग
नवरात्र का पहला दिन: नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. इस दिन सफेद रंद के कपड़े पहनना बेहद शुभ माना जाता है. मां शैलपुत्री को ये रंग प्रिय है, ऐसे में ये रंग पहनने पर आपके जीवन में माता शैलपुत्री की अपार कृपा बरसेगी.
नवरात्र का दूसरा दिन: दूसरे दिन मां ब्रहमचारिणी की पूजा की जाती है. इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है. लाल रंग उर्जा, साहस औऱ भक्ति का प्रतिक माना जाता है.
नवरात्र का तीसरा दिन: इस दिन माता चंद्रघंटा की पूजा होती है जिस दिन गहरे नीले रंग के कपड़े पहने जाते है. यह रंग जीवन से नकारात्मक शक्तियाों को दूर करता है और सुरक्षा प्रदान करता है.
नवरात्र का चौथा दिन: यह दिन माता कूष्मांडा को समर्पित है जिस दिन पीले रंग का वस्त्र पहना जाता है जो बुद्धि और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है.
नवरात्र का पांचवा दिन: पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती है. इस दिन हरा रंग पहनने की परंपरा है जो सुख, समृद्धि का प्रतीक है. यह रंग पहनने से परिवार में सुख-शांति और प्यार लाता है.
नवरात्र का छठा दिन: इस दिन मां कात्यायनी की पूजा होती है. इस दिन नारंगी रंग पहनने की परंपरा होती है. नारंगी रंग को उत्साह, साहस और प्रेरणा के प्रतीक कहा गाया है जो जीवन में आए कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति देता है.
नवरात्र का सातवां दिन: नवरात्र के सप्तमी तिथी पर मां कालरात्री की पूजा होती है जिसे मां काली का स्वरूप माना जाता है. इस दिन ग्रे रंग का कपड़ा पहनना चाहिए जो शांत और स्थिरता को दिखाती है. साथ ही यह रंग बुराई पर अच्छाई के विजय का प्रतीक है जो जीवन में धैर्य का संदेश देता है.
नवरात्र का आठवा दिन: शारदीय नवरात्री की अष्टमी तिथी महागौरी को समर्पित है. इस दिन व्रत रखकर पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस दिन गुलाबी रंग के वस्त्र पहनने से लाभ मिलता है. साथ ही माता रानी की कृपा से आपके जीवन में खुशहाली भर जाएगी.
नवरात्र का नौवां दिन: नवरात्र के आखिरी दिन मां सिद्धरात्री की पूजा की जाती है जिन्हें बैंगनी रंग खूब प्रिय है. इस दिन बैंगनी या पर्पल रंग के कपड़े पहनने चाहिए जिससे आपके जीवन में शुभता और आशीर्वाद बना रहेगा.
यह भी पढ़ें: Navratri Vrat Recipe: व्रत के लिए परफेक्ट है ये फलाहारी नमकीन, दिनभर रहेंगे एनेर्जेटिक, नोट करें रेसिपी
यह भी पढ़ें: Navratri 2025: नवरात्रि में घरों में क्यों की जाती है मां दुर्गा की विशेष पूजा और क्या है इसका धार्मिक महत्व?
यह भी पढ़ें: Navratri Vrat Recipe: व्रत में बनाएं स्वाद और एनेर्जी से भरपूर साबूदाना खिचड़ी, जानें आसान रेसिपी
यह भी पढ़ें: Navratri Vrat Sweet Ideas: नवरात्रि व्रत के लिए परफेक्ट है झटपट बनने वाली ये स्पेशल मिठाइयां
Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी धार्मिक मान्याताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इसकी पुष्टी नहीं करता है.

