MP Tourism: गर्मी के मौसम में हर किसी का मन करता है कहीं ऐसी जगह जाने का, जहां हरियाली के होने के साथ साथ शांति का भी एहसास हो. खास कर मिडिल क्लास वाले लोग हमेशा ही कोई कम बजट में बेहतर घूमने वाले जगह की तलाश करते हैं. अगर आप भी ऐसी ही किसी जगह की तलाश में हैं, तो इस बार गोवा नहीं, बल्कि “मिनी गोवा” की सैर करें. यह स्थान मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित है.
क्या है मिनी गोवा?
राजस्थान की सीमा से सटा मंदसौर का एक छोटा-सा गांव – कंवला, जिसे लोग प्यार से “मिनी गोवा” कहते हैं. यहां का नजारा ऐसा है कि यह आपको किसी समुद्री डेस्टिनेशन से कम नहीं लगेगा. यहां का शांत वातावरण, हरियाली और नदी के किनारे फैले दृश्य, सबकुछ इतना मनमोहक कि आप यहां बार बार आना चाहेंगे.

Also Read: Baby Girl Names: बेटी का नाम ऐसा हो जो हर दिल को छू जाए, देखिए ये खास नामों की लिस्ट
मिलेगा गोवा जैसा वाइब लेकिन भीड़-भाड़ नहीं!
जब गोवा का नाम आता है तो सबसे पहले दिमाग में आता है वहां की भीड़, पार्टीज और महंगे होटल्स. किन कंवला गांव में आपको गोवा की वाइब बेहद कम दर पर मिलेगा. यहां न अधिक भीड़ भाड़ होती है, न ही शोर शराबा. लेकिन यहां कि प्रकृतिक खूबसूरती ऐसी है जो आपको जन्नत का ऐहसास दिलायेगी.
मानसून में यह जगह बन जाती है जन्नत!
खासकर बारिश के मौसम में यहां की खूबसूरती और भी निखर जाती है. गांव के चारों तरफ फैली हरियाली, कलकल बहती नदियों की आवाज और बादलों से ढके पहाड़ ये सब मिलकर खूबसूरत नजारा दिखाता है. फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह किसी ड्रीम लोकेशन से कम नहीं.

यहां मिलेगा ‘आईलैंड’ जैसा अहसास
चंबल नदी के किनारे बसा कंवला गांव, गांधी सागर डैम की वजह से दो भागों में बंटा है. नदी के चौड़े किनारे और चारों ओर फैली चट्टानें इसे किसी आईलैंड का लुक देती हैंय यहां खड़े होकर दूर-दूर तक फैला पानी आपको समंदर की याद दिलाता है.
एडवेंचर लवर्स के लिए परफेक्ट स्पॉट
अगर आपको एडवेंचर पसंद है, तो मिनी गोवा आपके लिए एक ट्रीट है! आइये जानते हैं यहां की क्या खासियत है.
- ट्रेकिंग: यहां की हरी-भरी पहाड़ियों पर आप ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं.
- कैम्पिंग: नदी के किनारे टेंट लगाकर प्रकृति के बीच रात बिता सकते हैं.
- सनसेट पॉइंट: यहां के पहाड़ियों के बीच डूबता सूरज आपको फिल्मी सीन का ऐहसास दिलायेगा.
- पिकनिक स्पॉट: परिवार या दोस्तों के साथ एक दिन यहां आराम से बिताएं, खाने-पीने के साथ फोटोशूट भी कर डालें.
कैसे पहुंचें मिनी गोवा?
हवाई यात्रा
इस लोकेशन का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर का देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट है. जो कंवला से लगभग 210 किमी दूर है. यहां से टैक्सी या बस लेकर आप लगभग 4-5 घंटे में पहुंच सकते हैं.
रेल मार्ग
मंदसौर रेलवे स्टेशन देश के कई प्रमुख शहरों से जुड़ा है. स्टेशन से कंवला गांव लगभग 30 किमी दूर है, जहां टैक्सी या लोकल वाहन से पहुंचा जा सकता है.
सड़क मार्ग
आप चाहें तो इंदौर, भोपाल या उदयपुर से रोड ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं. रास्ते में ग्रामीण इलाकों की खूबसूरती आपकी यात्रा को और भी यादगार बना देगी.
सांस्कृतिक अनुभव भी मिलेगा
कंवला गांव सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक समृद्धि से भी भरा हुआ है. पारंपरिक घर, लोक रीति-रिवाज और यहां के मिलनसार लोग आपको एक अलग ही अनुभव देंगे. तो क्यों न इस बार मानसून में ट्रेंड से हटकर कुछ नया एक्सप्लोर करें? बजट फ्रेंडली जगह, भीड़ से दूर प्राकतिक सौदर्य कंवला गांव आपके अगले ट्रिप का बेस्ट चॉइस हो सकता है. इसलिए यहां आने की योजना बनाकर तुरंत बैग पैक कीजिए और निकल पड़िए एक यादगार सफर पर!
Also Read: Travel Tips: शहर के शोर से दूर अहमदाबाद के ये खूबसूरत नजारे एक बार देख लें तो हो जाएंगे दीवाने