11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mehndi Hacks 2026: मिनटों में लगाएं पार्लर जैसी मेहंदी,बस एक चूड़ी और सिक्का करेगा कमाल

Mehndi Hacks 2026 : क्या आपको मेहंदी लगाना मुश्किल लगता है. आजमाएं ये वायरल मेहंदी हैक्स. यहां देंखे सिक्के और चूड़ी का कमाल और रंग गाढ़ा करने की जादुई ट्रिक.

Mehndi Hacks 2026: शादी हाे या पार्टी मेहंदी के बिना हर श्रृंगार अधूरा होता है. लेकिन आज की फास्ट लाईफस्टाइल में घंटों बैठकर मेहंदी लगवाना हर किसी के बस की बात नहीं.ऐसे में आज हम आपके लिये लाये है कुछ ऐसे मेहंदी हैक्स जिनकी मदद से आप मिनटों में मेहंदी लगा सकती है.चलिए जानते हैं उन सीक्रेट ट्रिक्स के बारे में जो आपकी मेहंदी को देंगे प्रोफेशनल टच और गहरा काला रंग.

  • चूड़ी और सिक्के का मैजिक : अगर आपको मेहंदी का ‘M’ भी नहीं आता तो यह हैक आपके लिए है. हथेली के बीच में एक सिक्का रखें और उसके चारों तरफ चूड़ी रख दें. अब चूड़ी के किनारों पर छोटे-छोटे डॉट्स लगाएं और सिक्के के चारों ओर पंखुड़ियां बना दें. देखते ही देखते एक परफेक्ट मंडला मेहंदी डिजाइन तैयार हो जाएगा.
  • ईयरबड्स से शेडिंग : आजकल शेडेड मेहंदी बहुत ट्रेंड में है.आउटलाइन बनाने के बाद अंदर खाली जगह पर मेहंदी की हल्की बिंदी रखें और ईयरबड्स से उसे स्मज कर दें. इससे आपकी मेहंदी को 3D लुक मिलेग.
  • सेलो टेप से ‘ज्योमेट्रिक’ डिजाइन : अगर आपको सीधी लाइन खींचने में दिक्कत होती है तो हाथ पर सेलो टेप की पतली पट्टियां क्रॉस करके लगाएं. अब खाली जगहों को मेहंदी से भर दें. टेप हटाने के बाद आपको एक मॉडर्न ज्योमेट्रिक या अरेबिक स्टाइल डिजाइन मिलेगा जो आजकल बहुत वायरल है.
  • टूथपिक से दें फिनिशिंग : मेहंदी के मोटे डॉट्स रखें और एक टूथपिक की मदद से उन्हें बाहर की तरफ खींचें. इससे बहुत ही सुंदर और बारीक पत्तियां बन जाएंगी जो देखने में एकदम प्रोफेशनल लगती हैं.
  • विक्स और लौंग की धुनी : मेहंदी सूखने के बाद उसे पानी से धोने के बजाय रगड़कर उतारें. अब हाथों पर विक्स लगाएं और तवे पर 4 से 5 लौंग गर्म करके उसका धुआं लें. यह गर्मी रंग को गहरा काला बना देगी.

Also Read : Quick & Easy Mehndi Designs 2026: मिनटों में पाएं मॉडर्न-सिंपल अरेबिक लुक

Also Read : Mehndi Design: हाथों में रचाए लेटेस्ट और सिम्पल मेहंदी डिजाइन,जो हर फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट

Also Read :  Latest Mehndi Design 2025: शादी हो या पार्टी,आपके हाथों में चार चांद लगायेंगे लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel