Mehndi Hacks 2026: शादी हाे या पार्टी मेहंदी के बिना हर श्रृंगार अधूरा होता है. लेकिन आज की फास्ट लाईफस्टाइल में घंटों बैठकर मेहंदी लगवाना हर किसी के बस की बात नहीं.ऐसे में आज हम आपके लिये लाये है कुछ ऐसे मेहंदी हैक्स जिनकी मदद से आप मिनटों में मेहंदी लगा सकती है.चलिए जानते हैं उन सीक्रेट ट्रिक्स के बारे में जो आपकी मेहंदी को देंगे प्रोफेशनल टच और गहरा काला रंग.
- चूड़ी और सिक्के का मैजिक : अगर आपको मेहंदी का ‘M’ भी नहीं आता तो यह हैक आपके लिए है. हथेली के बीच में एक सिक्का रखें और उसके चारों तरफ चूड़ी रख दें. अब चूड़ी के किनारों पर छोटे-छोटे डॉट्स लगाएं और सिक्के के चारों ओर पंखुड़ियां बना दें. देखते ही देखते एक परफेक्ट मंडला मेहंदी डिजाइन तैयार हो जाएगा.
- ईयरबड्स से शेडिंग : आजकल शेडेड मेहंदी बहुत ट्रेंड में है.आउटलाइन बनाने के बाद अंदर खाली जगह पर मेहंदी की हल्की बिंदी रखें और ईयरबड्स से उसे स्मज कर दें. इससे आपकी मेहंदी को 3D लुक मिलेग.
- सेलो टेप से ‘ज्योमेट्रिक’ डिजाइन : अगर आपको सीधी लाइन खींचने में दिक्कत होती है तो हाथ पर सेलो टेप की पतली पट्टियां क्रॉस करके लगाएं. अब खाली जगहों को मेहंदी से भर दें. टेप हटाने के बाद आपको एक मॉडर्न ज्योमेट्रिक या अरेबिक स्टाइल डिजाइन मिलेगा जो आजकल बहुत वायरल है.
- टूथपिक से दें फिनिशिंग : मेहंदी के मोटे डॉट्स रखें और एक टूथपिक की मदद से उन्हें बाहर की तरफ खींचें. इससे बहुत ही सुंदर और बारीक पत्तियां बन जाएंगी जो देखने में एकदम प्रोफेशनल लगती हैं.
- विक्स और लौंग की धुनी : मेहंदी सूखने के बाद उसे पानी से धोने के बजाय रगड़कर उतारें. अब हाथों पर विक्स लगाएं और तवे पर 4 से 5 लौंग गर्म करके उसका धुआं लें. यह गर्मी रंग को गहरा काला बना देगी.
Also Read : Quick & Easy Mehndi Designs 2026: मिनटों में पाएं मॉडर्न-सिंपल अरेबिक लुक
Also Read : Mehndi Design: हाथों में रचाए लेटेस्ट और सिम्पल मेहंदी डिजाइन,जो हर फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट
Also Read : Latest Mehndi Design 2025: शादी हो या पार्टी,आपके हाथों में चार चांद लगायेंगे लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन

