Makeup Tips: आज के समय में मेकअप केवल खास मौकों तक सीमित नहीं रह गया है. ऑफिस जाना हो, पार्टी में जाना हो या फिर सोशल मीडिया पर एक अच्छी तस्वीर डालनी हो, हर जगह आपको एक परफेक्ट लुक की चाह होती है. लेकिन कई बार हम जाने-अनजाने में मेकअप करते समय कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो पूरे लुक को बिगाड़ देती हैं. आपके साथ ऐसा न हो इसलिए आइए जानते हैं 5 जनरल लेकिन बड़ी मेकअप मिस्टेक्स जिनसे आपको बचना चाहिए. जब आप मेकअप करते समय इन गलतियों को करने से बचती हैं तो आपकी खूबसूरती निखरकर सामने आती है. चलिए इन गलतियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
गलत शेड का फाउंडेशन लगाना
फाउंडेशन आपके पूरे मेकअप का बेस होता है. अगर आप अपनी स्किन टोन से बहुत ज्यादा लाइट या डार्क फाउंडेशन चुन लेते हैं, तो चेहरा असामान्य दिखने लगता है. कई बार गर्दन और चेहरे के रंग में फर्क नजर आने लगता है. एक बेहतर लुक के लिए फाउंडेशन हमेशा अपनी स्किन टोन के अनुसार ही चुनें. खरीदते समय हाथ की बजाय जॉ लाइन पर टेस्ट करें.
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: सिर्फ 7 दिनों में पाएं घने आईब्रो और आईलैशज, हर लड़की को जरूर अपनाने चाहिए ये 5 चमत्कारी घरेलू नुस्खे
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: नहाने से पहले चेहरे पर इन चीजों के इस्तेमाल से मिलेगा दाग-धब्बों से छुटकारा, हर कोई होगा निखार का दीवाना
जरूरत से ज्यादा पाउडर लगाना
कई लड़कियां मेकअप को सेट करने के लिए बहुत ज्यादा कॉम्पैक्ट या लूज पाउडर का इस्तेमाल करते हैं, जिससे चेहरा केकी और पाउडरी दिखने लगता है. आपके साथ ऐसा न हो इसलिए थोड़ा सा ट्रांसलूसेंट पाउडर ब्रश से पूरे चेहरे पर लगाएं ताकि मेकअप टिका रहे और नैचुरल भी दिखे.
ब्रश और ब्यूटी टूल्स को साफ न करना
मेकअप ब्रश और स्पंज को बार-बार बिना धोए इस्तेमाल करना आपकी स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है. इनमें जर्म्स और बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं, जिससे पिंपल्स और स्किन इंफेक्शन हो सकते हैं. आपको हफ्ते में कम से कम एक बार अपने मेकअप टूल्स को हल्के शैम्पू या ब्रश क्लीनर से जरूर साफ करना चाहिए.
बहुत ज्यादा हाईलाइटर लगाना
हाईलाइटर स्किन को ग्लोइंग लुक देता है, लेकिन जब आप इसे बहुत ज्यादा क्वांटिटी में या गलत जगह पर लगाते हैं, तो चेहरा बहुत ज्यादा शाइनी और आर्टिफिशियल लगने लगता है. इस समस्या से बचने के लिए हाईलाइटर को हल्के हाथों से चीकबोन्स, नाक की ब्रिज और आइब्रो बोन पर ही लगाएं.
लिपस्टिक लगाने से पहले होंठ तैयार न करना
ड्राई और फटे होंठों पर सीधे लिपस्टिक लगाने से उसका फिनिशिंग खराब हो जाता है और रंग भी अच्छा नहीं दिखता. लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों को स्क्रब करें, लिप बाम लगाएं और फिर लिपस्टिक का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें: Skincare Tips: बार-बार फेस वॉश करने की टेंशन खत्म! ऑयली स्किन वालों के लिए ये हैं बेस्ट होममेड फेस मास्क

