ePaper

Lauki Dhokla Recipe: घर पर बनाएं गुजराती स्टाइल लौकी ढोकला, खाने में लगेगा लाजवाब

3 Dec, 2025 10:36 am
विज्ञापन
Lauki Dhokla Recipe

Lauki Dhokla Recipe (AI image)

Lauki Dhokla Recipe: घर पर लौकी से बनी डिश खाने में बहुत से लोग नखरा करते हैं. ऐसे में अगर आप सबको लौकी से बनी डिश खिलाना चाहते हैं तो जरूर बनाएं गुजराती स्टाइल लौकी ढोकला.

विज्ञापन

Lauki Dhokla Recipe: लौकी से बनी डिश अधिकतर लोगों को खाना नहीं पसंद होता है. घर में जब लौकी से कुछ बनता है तो आधे से ज्यादा लोग कुछ अलग बनाने की डिमांड करते हैं. ऐसे में अगर आप लौकी का ढोकला घर पर बनाकर सबको खिलाएंगे तो जरूर सब इसे बार-बार मांगकर खाना चाहेंगे. ढोकला एक गुजराती रेसिपी हैं जिसे आमतौर पर नाश्ते या स्नैक्स के टाइम बनाया जाता हैं. आइए जानते हैं इस आर्टिकल की मदद से घर पर आसानी से लौकी ढोकला बनाने की रेसिपी. 

लौकी ढोकला बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

ढोकला के लिए

  • लौकी (कद्दूकस की हुई) – एक कप
  • बेसन – एक कप
  • दही – एक कप
  • हरी मिर्च पेस्ट – एक चम्मच 
  • अदरक कद्दूकस –  आधा चम्मच 
  • हल्दी – आधा चम्मच 
  • नींबू का रस – एक चम्मच 
  • नमक – स्वादानुसार
  • पानी – आवश्यकतानुसार
  • इनो – एक चम्मच 

तड़के के लिए

  • राई – एक चम्मच 
  • करी पत्ता – 8–10
  • हरी मिर्च लंबी कटी – 2
  • चीनी – एक चम्मच 
  • नींबू रस – एक चम्मच 
  • पानी – जरूरत के अनुसार 
  • तेल – जरूरत के अनुसार 
  • हरा धनिया – सजाने के लिए

लौकी ढोकला बनाने की विधि क्या है?

बैटर तैयार करें

एक बड़े बाउल में बेसन, सूजी और दही डालें. अब इसमें कद्दूकस की हुई लौकी, हल्दी, अदरक, हरी मिर्च पेस्ट और नमक मिलाएं. इसे कुछ देर ढककर अलग रख दें. 

ढोकला स्टीम करें

आप ढोकला स्टीमर या बड़ी कढ़ाई में पानी गर्म होने के लिए रखें. फिर ढोकला ट्रे या टिफिन को तेल से ग्रीस करें. अब ढोकला बैटर में नींबू का रस और इनो डालकर तुरंत हल्के हाथ से मिलाएं. इसके  बाद ढोकला बैटर को ग्रीस की हुई प्लेट में डालकर हल्का दबाएं. इसे धीमी आंच पर 20 मिनट के लिए स्टीम करें. ढोकला पक जाने के बाद इसे प्लेट में निकालकर टुकड़ों में काट लें. 

तड़का लगाएं 

तड़का लगाने के लिए एक पैन में तेल गरम करें. इसमें आप राई, करी पत्ता और हरी मिर्च डालकर चटकने दें. इसके बाद पानी, चीनी और नींबू का रस डालकर उबलने दें. तैयार हुए तड़के को ढोकले के ऊपर डालें. 

सर्व करें 

तैयार हुए गरमा-गरम लौकी ढोकला को चटनी या सांभर के साथ सर्व करें और स्वाद का मजा लें.  

यह भी पढ़ें: Matar Idli Recipe: सर्दियों में ट्राई करें मटर इडली, स्वाद में लाजवाब ब्रेकफास्ट, जानें बनाने की विधि 

यह भी पढ़ें: Sambar Recipe: साउथ इंडियन खाने का स्टार, घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा स्वादिष्ट सांभर 

विज्ञापन
Priya Gupta

लेखक के बारे में

By Priya Gupta

मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें