Makar Sankranti Special Mehndi Designs: किसी भी पर्व त्योहार के मौके पर मेहंदी लगाना न सिर्फ शगुन माना जाता है बल्कि यह आपके हाथों की खूबसूरती में भी चार चांद लगा देते हैं. यहां हम आपको कई सारे मेहंदी डिजाइन के बारे में बताएंगे, जिन्हें लगाकर आप इस त्योहार को खास बना सकती हैं. यहां हम डिजाइन आपको बताएंगे उन्हें लगाना बहुत ही आसान है. ये डिजाइन खूबसूरत होने के साथ ही बहुत सिंपल भी है. आइए अब आपको मकर संक्रांति के लिए लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन दिखाते हैं.
बैक हैंड हेवी लुक

मकर संक्रांति के मौके पर अगर आप झटपट बनने वाली मेहंदी डिजाइन को ट्राई करना चाहते हैं तो यह डिजाइन बिल्कुल आपके लिए है. खास बात है कि इस मेहंदी को लगाने के बाद आपका शगुन भी पूरा हो जाएगा और आपके हाथों की शोभा भी बढ़ेगी.
बैक हैंड मिनिमल लुक

इस मेहंदी डिजाइन को आप मकर संक्रांति के मौके पर ट्राई कर सकते हैं. इसे बनाने में आपको बेहद कम समय लगेगा. अगर आप ज्यादा भरा-भरा हाथ नहीं भी पसंद करती हैं, तो भी इस डिजाइन के लगाने से आपके हाथ खूबसूरत दिखेंगे.
फ्रंट हैंड हेवी लुक

मकर संक्रांति के मौके पर मेहंदी का यह डिजाइन भी आपको खूब पसंद आएगा. इस मेहंदी डिजाइन को लगाने से हाथों को एक शानदार लुक मिलेगा. पहली नजर में देखने पर यह पैटर्न आपको मुश्किल लगेगा लेकिन इसे लगाने में समय बहुत कम लगता है.
इसे भी पढ़ें: New Bridal Mehendi Designs Full Hand 2025: हटके और ट्रेंडी डिजाइन्स जो आपके ब्राइडल लुक को बनाएंगे एकदम रॉयल
फ्रंट हैंड मिनिमल लुक

अगर आपको मेहंदी से पूरा हाथ कवर करना पसंद नहीं आता है, तो यह सिंपल डिजाइन भी आप ट्राई कर सकती हैं. इस डिजाइन को लगाने में भी समय बहुत कम लगता है. यह डिजाइन आपके हाथों को अट्रैक्टिव लुक देता है.
इसे भी पढ़ें: Tatoo Mehndi Design: अपने हाथों पर लगाएं ट्रेंडिंग टैटू मेहंदी डिजाइन, निखर जाएगी खूबसूरती
इसे भी पढ़ें: Quick & Easy Mehndi Designs 2026: मिनटों में पाएं मॉडर्न-सिंपल अरेबिक लुक

