Makar Sankranti Special Lipstick Shades: मकर संक्राति को खुशियों का त्योहार माना जाता है.पतंगों की गूंज और तिल-गुड़ की मिठास के बीच इस दिन ट्रेडिशनल तरीके से सजने-संवरने का भी होता है. मकर संक्रांति पर महिलाएं बसंती यानी पीले रंग के आउटफिट पहनना ज्यादा पसंद करती हैं.लेकिन इस आउटफिट के साथ सही लिपस्टिक शेड लगना भी जरुरी है ताकि आपकी स्किन लगे ग्लोइंग.

ब्राइट रेड (Bright Red): मकर संक्रांति के मौके पर जब आप चटक पीले रंग के कपड़े पहनती हैं तो ब्राइट रेड लिपस्टिक आपके चेहरे पर एक जबरदस्त कॉन्ट्रास्ट पैदा करती है जिससे आपकी रंगत और भी निखर जाती है.

सनसेट कोरल (Sunset Coral) : मकर संक्रांति पर लोग अक्सर दिन में पतंग उड़ाने के लिए बाहर निकलते हैं ऐसे में कोरल या पीच शेड्स बहुत ही फ्रेश और नेचुरल लगते हैं. यह शेड सूरज की रोशनी में आपके चेहरे को ग्लोइंग और सॉफ्ट लुक देता है.

टेराकोटा ऑरेंज (Terracotta Orange) : आजकल ऑरेंज के अर्थी टोन्स बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं.अगर आप कुछ अलग और स्टाइलिश ट्राय करना चाहती हैं तो यह शेड आपके लिए परफेक्ट है.

मॉव पिंक (Mauve Pink) : अगर आप बहुत चटकीला मेकअप पसंद नहीं करती हैं तो मॉव या डस्टी पिंक चुनें.यह शेड पीले रंग की ब्राइटनेस को बैलेंस करता है और आपको एक सोफिस्टिकेटेड और एलिगेंट लुक देता है

सिनेमन न्यूड (Cinnamon Nude): 2026 में न्यूड शेड्स का क्रेज अभी भी बरकरार है. डार्क पीला या हल्दी कलर पहन रही हैं,तो ब्राउन अंडरटोन वाली सिनेमन न्यूड लिपस्टिक लगाएं.

Also Read : Winter Lipstick Shades 2026: डीप वॉर्म और ट्रेंडिंग शेड्स जो आपकी स्किन टोन पर देंगे रॉयल लुक
Also Read : Lipstick Hacks: 5 वायरल और आसान ट्रिक्स जो आपकी लिपस्टिक को देंगी लॉन्ग-लास्टिंग फिनिश
Also read : Lipstick Hacks: गर्मियों में ऐसे लगाएं लिपस्टिक,हर किसी की आप पर टिकी रहेगी नजर
Also read : Lipstick Hack: ग्लॉसी लिपस्टिक को मिनटों में बनाएं परफेक्ट मै

