27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Personality Traits : रेड लिपस्टिक लगाती हैं या पिंक, फेवरेट लिपस्टिक कलर से जानें पर्सनालिटी

Lipstick Color Personality Traits : एक नजर आप अपने आसपास डालेंगे तो देखेंगे कि किसी ने पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई है तो किसी ने सुर्ख लाल. जबकि कुछ महिलाएं ऐसी लिपस्टिक लगाती हैं जो लगी तो रहती है लेकिन दिखती नहीं. जिसे न्यूड शेड कहते हैं. लिपस्टिक का पसंदीदा शेड आपकी पर्सनालिटी बताता है.

Undefined
Personality traits : रेड लिपस्टिक लगाती हैं या पिंक, फेवरेट लिपस्टिक कलर से जानें पर्सनालिटी 2
लिपस्टिक का रंग बताता है आपका व्यक्तित्व

हर किसी की अपनी पसंद और नापसंद होती है चाहे वो खानपान हो या फिर पहनावा. किसी को लंबे बाल पसंद हैं तो किसी को शॉर्ट हेयर. यहां तक कि मेकअप च्वॉइस भी लोगों की अलग- अलग होती है. ऐसे में किसी को रेड लिपस्टिक पसंद आती है तो किसी को पिंक. क्या आप जानते है कि लिपस्टिक का रंग आपका व्यक्तित्व बताता है.

कौन से रंग की लिपस्टिक है पसंद

हर किसी की अपनी खासियत होती है. आपका सोना , आपका चलना , उठना और बैठना सबकुछ आपके व्यक्तित्व के गुणों को बताता है. उसी तरह आपको मेकअप में कौन से रंग की लिपस्टिक पसंद है. ये भी आपके व्यक्तित्व के गुणों को बताते हैं. जानिए आपकी पसंदीदा लिपस्टिक का रंग आपके बारे में कौन से राज खोलता है

लाल लिपस्टिक पसंद करने वालों की पर्सनालिटी

अगर आपका हाथ आपके लिपस्टिक के कलेक्शन के बीच अक्सर रेड रंग पर ही रूकता है तो इसका मतलब आप इसे पसंद करती है. जिन्हें भी लाल लिपस्टिक पसंद हैं उनके व्यक्तित्व लक्षण बताते हैं कि आप जुनून से भरे और उत्साही इंसान हैं आपको बोझिल रहना और निराशा की बातें करना पसंद नहीं है. आपका व्यक्तिव कहता है कि आप महत्वाकांक्षी होने के साथ उच्च स्तर का आत्मविश्वास, दृढ़ संकल्प और ऊर्जा से भरे हैं. आपको एडवेंचर करना पसंद हैं

आप बहुत ही कामुक होते हैं जिन बातों से आप इमोशनली जुड़े हैं उन बातों पर आप मुखरता से बातें रखती हैं आपको इस बात की गहरी समझ है कि कहां और कब बोलना है आप जो पाना चाहती हैं उसे पाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. अपने करीबी और प्रियजनों की भावनाओं के आगे आप पैसों को महत्व नहीं देती

न्यूड लिपस्टिक पसंद करने वालों का व्यक्तित्व

अगर आपको न्यूड लिपस्टिक लगाना बहुत ही पसंद है, तो आपकी पर्सनालिटी के लक्षण बताते हैं कि आप क्लासिक और सॉफ्ट नेचर के हैं. आपका व्यक्तिव संकोची और शर्मीला होता है आपको लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बनना बहुत पसंद नहीं हैं. आपका स्वभाव दयालु और उदार है आपको लोगों के साथ घुलने मिलने यानी खुलने में टाइम लगता है. आप अपने आस पास के परिवेश को हल्का रखने की कोशिश करते हैं. हालांकि आप जमीन से जुड़े हुए हैं लेकिन कभी-कभी, आप अहंकारी लग सकते हैं लेकिन जब किसी के साथ घुल मिल जाते हैं तो फिर अलग ही रिश्ता बनाते हैं

Also Read: Personality Test : मीठा, नमकीन या फिर खट्टा है पसंद ? किसी के भी Taste से जानें उसका व्यक्तित्व

गुलाबी लिपस्टिक पसंद करने वालों का व्यक्तित्व लक्षण

कई लड़कियों और महिलाओं को गुलाबी लिपस्टिक बहुत ही पसंद है ये रंग बताता है कि आप अत्यधिक ऊर्जावान, बच्चों जैसे नटखट और चुलबुले व्यक्ति हैं आपका मिलनसार नेचर लोगों से झटपट दोस्ती करने वाला है जोखिम लेने वाले और साहसी स्वभाव के कारण आपको यात्राएं पसंद है साथ ही आप नई चीजें सीखने का आनंद लेते हैं. आपकी पर्सनालिटी बेहद मनमोहक और चंचल होती है इसलिए आप कई लोगों की फेवरेट बन जाती हैं

ब्राउन लिपस्टिक पसंद करने वाले लोगों का व्यक्तित्व लक्षण

अगर आपको भूरे रंग की लिपस्टिक पसंद है, तो आपके व्यक्तित्व के लक्षण बताते हैं कि आप भरोसेमंद और शांतचित्त इंसान है. आप भरोसेमंद , मजबूत, समझदार और शांत व्यक्ति हो सकते हैं. आपका नजरिया काफी परिपक्व रहता हैं और आपकी बातों में गंभीरता नजर आती है. आप गर्मजोशी से भरे व्यक्ति हैं. आपको अपनी भावनाओं का दिखावा करना पसंद नहीं है. आपको संयमित और स्वाभाविक रहना पसंद हैं साथ ही आप परंपराओं और मूल्यों को कायम रखना पसंद करते हैं

Also Read: Personality Test : भाई – बहनों में आपका क्या है नंबर, जानिए बड़े , छोटे और मंझले लोगों की पर्सनालिटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें