9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 मिनट में बनाएं बच्चों का फेवरेट लौकी पूरी, स्वाद ऐसा कि कचौड़ी-पराठा भी हार मान जाएं

Lauki Poori Recipe: अगर बच्चे हरी सब्जियां खाने में नखरे करते हैं तो लौकी पूरी उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है. सिर्फ 30 मिनट में तैयार होने वाली यह हेल्दी और स्वादिष्ट पूरी नाश्ते में बच्चों और बड़े सभी को पसंद आएगी. इसे घर पर आसानी से बनाएं और नाश्ते को बनाएं मजेदार और पौष्टिक.

Lauki Poori Recipe: हरी सब्जी खाने में आज कल बच्चे खूब नखरा करते हैं. उन्हें चाहिए होता है तली भुनी चटपटी चीजें. लेकिन हर दिन इसे खाना स्वास्थ्य के लिए अनहेल्दी होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है हरी सब्जियों से भी हम अच्छी अच्छी स्वादिष्ट और हेल्दी खाना बना सकते हैं. आपने कई बार देखा होगा कि लोग पालक पराठा बनाना पसंद करते हैं. इनका स्वाद नॉर्मल पूरियों से ज्यादा बेहतर होता है. ठीक उसी तरह लौकी की पूरियां भी बनती है, यह भी इतना स्वादिष्ट होता है कि इसके सामने कोई भी पूरियां फेल है. अगर आप भी हर रोज एक ही तरह का नाश्ता कर करके बोर हो चले हैं तो लौकी पूरी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. आइये जानते हैं कि लौकी पूरी घर पर कैसे बनायी जा सकती है.

लौकी पूरी बनाने की जरूरी सामग्री (Lauki Puri Ingredients)

  • गेहूं का आटा – 2 कप
  • लौकी 1 कप- कद्दूकस की हुई
  • अजवाइन – 1/2 चम्मच
  • हींग – चुटकीभर
  • हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई
  • अदरक का पेस्ट – 1 चम्मच
  • धनिया पत्ती – 2 चम्मच बारीक कटी हुई
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल- तलने के लिए

Also Read: Crispy Fish Fry: फिश फ्राई में चाहिए क्रंच? अपनाएं ये सिंपल ट्रिक और सब उंगलियां चाटते रह जाएंगे

लौकी पूरी बनाने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले लौकी को धोकर कद्दूकस कर लें.
  • अब आटे में कद्दूकस की हुई लौकी, अजवाइन, हींग, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट और नमक डालकर अच्छे से मिला लें.
  • इसके बाद धीरे-धीरे पानी डालते हुए सख्त आटा गूंथ लें, ठीक उसी तरह जैसे नॉर्मल रोटी बनाने के लिए गंथते हैं.
  • गूंथे हुए आटे को लगभग 10 मिनट के लिए ढककर रख दें, ताकि आटा अच्छे से सेट हो जाए.
  • अब आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाकर बेल लें.
  • कढ़ाई में तेल गरम करें और बेलकर बनाई गई पूरी को गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें.
  • आपकी स्वादिष्ट और हेल्दी लौकी पूरी तैयार है. अब इस गर्मा गरम आलू की सब्जी के साथ परोसें अगर उसमें थोड़ी सी हरी चटनी मिला लें और बेहतर होगा.

Also Read: Masoor Dal Chutney Recipe: डोसा चीला और उत्तपम के साथ सर्व करें ये स्पाइसी चटनी

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel