Latest Mehndi Design: दुल्हन बनना सभी लड़कियों के लिए बहुत खास एहसास होता है. ऐसे में हर एक चीज का ध्यान बड़े ही नजाकत के साथ रखना पड़ता है. ऐसे में दुल्हन अपनी मेहंदी को लेकर काफी ज्यादा सचेत रहती है कि कैसे आपने खास दिन के लिए खास मेहंदी लगाएं. आज के समय में दुल्हन को हर किसी से अलग डिजाइन जगन ज्यादा पसंद आता है. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि दुल्हन कैसे सबसे हटके मेहंदी के डिजाइन लगा सकते हैं.
दूल्हा दुल्हन वाले मेहंदी
मेहंदी में साधारण डिजाइन तो सब लोग लगाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाथों में दूल्हा और दुल्हन के डिजाइन वाली मेहंदी लगाना आज के समय में काफी ज्यादा ट्रेंड में है. इसे लगाने के बाद हाथों की खूबसूरती और बढ़ जाती है.

डोली वाली डिजाइन
कई बार तो ऐसा भी होता है कि दुल्हन को अपने हाथों में डोली और हाथी घोड़े के डिजाइन लगवाना ज्यादा पसंद आता है. इन सभी डिजाइन को हाथ में लगाने से बाकी केहाथों में और दुल्हन के हाथों में अंतर नजर आता है.

भरे हुए हाथ
आज के समय में बड़े लोगों को देख कर दुल्हन भी हाथों में मिनीमल डिजाइन लगाते हैं. लेकिन दुल्हन का हाथ भर हुआ जितना खूबसूरत लगता है उतना शयड ही मिनीमल डिजाइन लगे. ऐसे में दुल्हन अपने खास दिन में भरे हुए हाथ के डिजाइन लगा सकती हैं.

बारीक मेहंदी डिजाइन
दुल्हन की मेहंदी अगर बारीक लगी हुई हो तो काफी ज्यादा अच्छी लगती है. ऐसे में अगर बारीकी के साथ लगाई गई मेहंदी डिजाइन को देखें तो बहुत ज्यादा ही खूबसूरत लगता है.
