Latest Karwa Chauth Mehndi Designs: करवा चौथ का व्रत हर महिला के लिये खास होता है.सजना- सवरना और हाथों में मेहंदी रचाने का विशेष महत्व माना जाता है.ऐसे में अगर आप भी अपने हाथों को खूबसूरत मेहंदी डिजाइन से ऐसे सजना चाहती हे कि आपके साजन बस देखते रह जाएं तो हम आपके लिये लाये हैं स्पेशल मेहंदी डिजाइन.

सिपंल डिजाइन : आजकल छोटे और आसान मेहंदी डिज़ाइन बहुत ट्रेंड में हैं. सिर्फ उंगलियों पर छोटे फूल वाला डिजाइन काफी पसंद किया जा रहा है. ये डिजाइन जल्दी बन जाते हैं और हाथों को सुंदर दिखाते हैं.

मिनिमलिस्ट और ज्वैलरी मेहंदी : इसमें हाथ को अधिकतर खाली रखा जाता है. केवल उंगलियों पर रिंग बनाए जाते हैं.यह डिजाइन भी आजकल महिलाओं को पसंद आ रहा है.

चांद और छलनी थीम : करवा चौथ का सबसे बेस्ट डिजाइन है हथेली पर बड़ी छलनी और दूसरी पर सुंदर चांद जो आपकी हाथों की खूबसूरती को और भी निखार देगा.

Also read : Latest Karwa Chauth Mehndi Designs: अपने करवा चौथ की मेहंदी को दें बॉलीवुड वाला लुक,देखें 7 लेटेस्ट डिजाइन
Also Read : Trending lipstick shades 2025: आपकी खूबसूरती को और निखारेंगे ये ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स
Also Read : Red Lipstick Shades: हर स्किन टोन के लिए परफेक्ट हैं ये 5 रेड लिपस्टिक शेड्स

