Red Blouse Design: त्योहार या शादी का मौसम हो, साड़ी पहनना हर महिला की First Choice होती है. लेकिन अगर साड़ी लाल रंग की हो, तो उसमें ग्लैमर और एलीगेंस अपने आप जुड़ जाता है. रेड साड़ी को परफेक्ट लुक देने के लिए सही ब्लाउज डिजाइन सिलेक्ट करना बेहद जरूरी है.
देखें बॉलीवुड दीवाज जैसे शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा और अनन्या पांडे से इंस्पिरेशन लेकर कुछ स्टाइलिश रेड ब्लाउज डिजाइन्स जो आपके लुक को बना देंगे एकदम रॉयल और ट्रेंडी.
Stylish Red Blouse Design: बॉलीवुड दीवाज से लें इंस्पिरेशन, रेड साड़ी लुक को बनाएं और भी ग्लैमरस
1. Shilpa Shetty Red Blouse Design: ट्रेडिशनल में मॉडर्न टच देने के लिए पहनें शिल्पा शेट्टी की तरह रेड ब्लाउज डिजाइन

शिल्पा शेट्टी हमेशा अपने स्टाइल से फैशन गोल सेट करती हैं. रेड साड़ी के साथ उनका डीप नेक प्रिन्ट वर्क, बैकलेस ब्लाउज डिजाइन ट्रेडिशनल होते हुए भी मॉडर्न टच देता है. आप चाहें तो इसी तरह का ब्लाउज शादी या फेस्टिव सीजन में पहन सकती हैं. यह लुक न केवल आपकी साड़ी को उभारता है, बल्कि आपको देता है एक एलिगेंट अपीयरेंस.
लाल साड़ी पर कौन सा ब्लाउज अच्छा लगेगा?
गोल्डन, ब्लैक या रेड सीक्विन ब्लाउज लाल साड़ी पर सबसे अच्छा लगता है.
Also Read: Madhubala Blouse Designs: हाथों को पतला दिखाने के लिए ट्राई करें ये स्टाइलिश स्लीव ब्लाउज डिजाइन्स
2. Malaika Arora Red Saree Look: मलाइका अरोड़ा रेड साड़ी ब्लाउज लुक से पाएं बोल्ड लुक

अगर आप कुछ बोल्ड और पार्टी लुक चाहती हैं तो मलाइका अरोड़ा का रेड ब्लाउज स्टाइल आपके लिए एकदम परफेक्ट है. डिजाइनर स्लीवस या हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन रेड साड़ी के साथ बहुत ही स्टाइलिश लगता है. सीक्विन या शिमरी फैब्रिक में बना ब्लाउज नाइट पार्टी या रिसेप्शन के लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है.
पतली महिलाओं के लिए कौन सा ब्लाउज सूट करता है?
पफ स्लीव या हाई नेक ब्लाउज बैकलेस ब्लाउज डिजाइन ये सब पतली महिलाओं पर खूबसूरत लगता है.
3. Ananya Pandey Red Saree Blouse Design: अनन्या पांडे का रेड साड़ी लुक है सबकी पहली पसंद

यंग और ट्रेंडी लुक चाहने वालों के लिए अनन्या पांडे का रेड ब्लाउज डिजाइन बेस्ट इंस्पिरेशन है. उनका स्लीवलेस या स्ट्रैपी ब्लाउज स्टाइलिश और कम्फर्टेबल दोनों है. रेड साड़ी के साथ मिनिमल ज्वेलरी पहनकर आप अपने लुक को सिंपल फिर भी स्टनिंग बना सकती हैं.
कौन सा रंग का ब्लाउज सभी साड़ियों पर सूट करता है?
गोल्डन, सिल्वर और ब्लैक ब्लाउज लगभग हर साड़ी पर सूट करता है.
Also Read: Oxidised Jwellary for Teej: फैशन में छाया है ऑक्सीडाइज चूड़ियों का क्रेज देखें 15 लेटेस्ट डिजाइन
Tips for Red Blouse Design: रेड ब्लाउज डिजाइन के टिप्स
- नेट या ऑर्गेंजा फैब्रिक में बना ब्लाउज साड़ी को रिच लुक देता है.
- बैकलेस या बोट नेक डिजाइन से लुक में आता है एलिगेंस.
- ज़रूरत से ज़्यादा हैवी एम्ब्रॉयडरी से बचें ताकि साड़ी और ब्लाउज दोनों का बैलेंस बना रहे.
रेड ब्लाउज हमेशा से फेस्टिव और पार्टी सीजन का फेवरेट रहा है. तो इस बार जब भी रेड साड़ी पहनें, इन बॉलीवुड दीवाज़ से इंस्पिरेशन लेकर अपने ब्लाउज डिजाइन को दें एक नया और स्टाइलिश ट्विस्ट.
Also Read: Beautiful Cotton Saree: Sleeveless Blouse के साथ केरी करें ये कॉटन साड़ी डिजाइन

