10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Latest Bangle Designs 2026:सोने के कंगन हुए पुराने,अब इन चूड़ी डिजाइन्स का है जलवा

Latest Bangle Designs 2026 : देखें 2026 के वो लेटेस्ट चूड़ी डिजाइन्स जो आपके हर आउटफिट में चार चांद लगा देंगे. जानिए इस साल कौन सी चूड़ी डिजाइन है सबसे ज्यादा ट्रेंड में.

Latest Bangle Designs 2026: शादी हो या पार्टी हाथों में खनकती चूड़ियां न हों तो श्रृंगार अधूरा सा लगता है.हालांकि नये साल में चूड़ियों को पहनने का ट्रेंड भी बदला है.आज कल भारी-भरकम सोने के कंगन की जगह लाइटवेट और क्लासी डिजाइन्स की चूड़ियां ने ले लिया है.तो चलिये जानते हैं कौन से लेटेस्ट बैंग्लस आज कल ट्रेंड में है.

Latest Ad Stone Bangles Designs 2
Latest bangle designs 2026

ओपनेबल स्लीक कफ्स: सोने के भारी कंगनों की जगह अब स्लीक ओपनेबल कफ्स का ट्रेंड है. ये दिखने में पतले होते हैं लेकिन इनमें डायमंड या स्टोन का बारीक काम होता है.इन्हें आप ऑफिस वेयर और पार्टी वेयर दोनों में कैरी कर सकती हैं. ये वेस्टर्न और एथनिक दोनों पर गजब लगते हैं.

%E0%A4%93%E0%A4%Aa%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%Ac%E0%A4%B2 %E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A5%80%E0%A4%95 %E0%A4%95%E0%A4%Ab%E0%A5%8D%E0%A4%B8
Latest bangle designs 2026:सोने के कंगन हुए पुराने,अब इन चूड़ी डिजाइन्स का है जलवा 6

मिरर वर्क सिल्क थ्रेड बैंगल्स : सिल्क के धागों से बनी चूड़ियां जिनमें छोटा-छोटा मिरर वर्क होता है 2026 में वापसी कर चुकी हैं. ये बहुत लाइटवेट होती हैं और इनमें कलर्स के अनगिनत ऑप्शंस मिलते हैं.अपनी साड़ी या लहंगे के कंट्रास्ट कलर में इन्हें पहनें ये आपकी कलाई को भरा-भरा और रॉयल लुक देंगी.

Latest Mirror Work Bangle Designs 2025 4
मिरर वर्क सिल्क थ्रेड बैंगल्स

ऑक्सीडाइज्ड घुंघरू बैंगल्स: सिल्वर फिनिश वाली ऑक्सीडाइज्ड चूड़ियां जिनमें छोटे-छोटे घुंघरू लगे होते हैं कॉलेज गर्ल्स और यंग वर्किंग विमेन के बीच टॉप ट्रेंड में हैं. इनका लुक पुराने सोने के डिजाइन्स को कड़ी टक्कर दे रहा है. इन्हें जींस-कुर्ती या लॉन्ग स्कर्ट के साथ पहनकर आप एक शानदार फ्यूजन लुक पा सकती हैं.

%E0%A4%91%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%Be%E0%A4%87%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%A1 %E0%A4%98%E0%A5%81%E0%A4%82%E0%A4%98%E0%A4%B0%E0%A5%82 %E0%A4%Ac%E0%A5%88%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%B8
Latest bangle designs 2026:सोने के कंगन हुए पुराने,अब इन चूड़ी डिजाइन्स का है जलवा 7

Also Read : Latest Glass Bangles Designs: लेटेस्ट ग्लास बैंगल्स डिजाइन से अपने हाथों को दें आकर्षक लुक

Also Read : Latest Silver Bracelet Design: दिखें सबसे अलग, ट्राय करें घुंघरू वाले ब्रासलेट के ये ट्रेंडी डिजाइन

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel