Kulthi Dal Benefits: सर्दियों का मौसम शरीर पर खास असर डालता है, ऐसे में खानपान का सही चुनाव बेहद जरूरी हो जाता है. पारंपरिक भारतीय रसोई में ऐसी कई चीजें हैं, जो ठंड के दिनों में खास तौर पर खाई जाती हैं, और कुल्थी दाल उन्हीं में से एक है. पुराने समय से इसे सर्दियों का खास आहार माना जाता रहा है. आज भी बदलती लाइफस्टाइल के बीच यह दाल दोबारा चर्चा में आ रही है. ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि आखिर सर्दियों में कुल्थी दाल को इतना खास क्यों माना जाता है, तो ये आर्टिकल पूरा पढ़ें.
शरीर को अंदर से गर्म रखती है
कुल्थी दाल की तासीर गर्म मानी जाती है, जो सर्दियों में शरीर को अंदर से गर्म रखने में मदद करती है. ठंड के मौसम में इसे खाने से बार-बार ठंड लगने की समस्या कम होती है. यही वजह है कि ठंडे इलाकों में इसका सेवन ज्यादा किया जाता है.
इम्युनिटी को सपोर्ट करती है
ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में कुल्थी दाल शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को सपोर्ट करने का काम करती है. नियमित रूप से इसे डाइट में शामिल करने से शरीर मौसमी बीमारियों से बेहतर तरीके से लड़ पाता है. यही कारण है कि इसे सर्दियों की डाइट में खास जगह दी जाती है.
कमजोरी और थकान में मददगार
सर्दियों में कई लोगों को सुस्ती और थकान महसूस होती है. कुल्थी दाल शरीर को जरूरी पोषण देकर एनर्जी बनाए रखने में मदद करती है. इसे खाने से दिनभर एक्टिव रहने में सहारा मिलता है.
वजन संतुलन में सहायक
कुल्थी दाल पेट को देर तक भरा हुआ महसूस कराती है. इससे बार-बार भूख लगने की आदत कम हो सकती है. सर्दियों में जब भूख ज्यादा लगती है, तब यह दाल संतुलन बनाए रखने में मदद करती है. सही मात्रा में सेवन करने से यह वजन को कंट्रोल में रखने में सहायक होती है.
क्या सर्दियों में कुल्थी दाल खाना सही है?
हां, कुल्थी दाल की तासीर गर्म होती है, इसलिए इसे सर्दियों में खाना फायदेमंद माना जाता है.
क्या कुल्थी दाल रोज खा सकते हैं?
इसे रोज नहीं, बल्कि हफ्ते में 2–3 बार खाना बेहतर माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Winter Special Warm Foods: ठंड में शरीर को अंदर से गर्म रखने वाले ये खास फूड्स जरूर करें डाइट में शामिल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

