Korean Weight Loss Tips: आज के समय में टीनेजर्स हों या फिर ग्रोनअप्स सभी को कोरियन शोज काफी ज्यादा पसंद आने लगे हैं. इन शोज को पसंद किये जाने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनमें से एक कारण है इनमें काम करने वाले एक्टर्स और ऐक्ट्रेसेस. जब आप इन्हें ध्यान से देखते हैं तो ये काफी ज्यादा स्लिम और फिट दिखाई देते हैं जो हमारे आंखों को भी भा जाते हैं. अगर आप भी इनकी तरह की स्लिम और अट्रैक्टिव बॉडी पाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप काफी कम समय में इनकी जैसी स्लिम-ट्रिम और फिट बॉडी पा सकेंगे. चलिए जानते हैं विस्तार से.
फर्मेन्टेड चीजें खाना कर दें शुरू
अगर आप कोरियन लोगों की तरह फिट और अट्रैक्टिव दिखना चाहते हैं तो ऐसे में आज से ही फर्मेन्टेड चीजों का सेवन करना शुरू कर दें. इस तरह की चीजों को खाने से सिर्फ आपका वजन नहीं घटता है बल्कि साथ ही ये आपके गट हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं.
यह भी पढ़ें: Weight Loss Tips: पड़ोसी भी नहीं पहचान सकेंगे इतनी तेजी से घटेगा वजह, जानें क्या है तरीका
ये भी पढ़ें: Weight Loss Tips: सोते-सोते गलने लगेगी शरीर में जमी जिद्दी चर्बी, बिस्तर में जाने से पहले इन ड्रिंक्स का करें सेवन
घर पर बनी बैलेंस्ड चीजें खाएं
अगर आप चाहते हैं कि आपका वजन तेजी से घटने लगे तो ऐसे में आपको बाहर की चीजों को खाना बिलकुल बंद कर देना चाहिए. इनकी जगह पर आपको घर पर बनी चीजों को खाना शुरू करना चाहिए. घर पर बनी चीजें बैलेंस्ड होती है और इनमें प्रोटीन, कार्ब्स और बाकी न्यूट्रिएंट्स भरपूर मात्रा में आपके शरीर को मिल जाते है. आपको अपने डायट में सब्जियों, फर्मेन्टेड चीजों को और ग्रेन्स को भी जरूर शामिल करना चाहिए.
वॉक करना न भूलें
अगर आप भी कोरियन लोगों की ही तरह फिट और हेल्दी रहना चाहते है तो ऐसे में आपको वॉकिंग को अपने डेली रूटीन का हिस्सा बनाना चाहिए. जब आप पैदल चलना शुरू करते हैं तो आपका वजन तो घटता ही है बल्कि साथ ही आपके पैरों के मसल्स भी टोन हो जाते हैं. रोजाना पैदल चलने से आपका शरीर जमी हुई चर्बी को भी तेजी से पिघलाने लग जाता है.
ये भी पढ़ें: Weight Loss Tips: अब शरीर को बिना हिलाये-डुलाये कम कर सकेंगे अपना बढ़ा हुआ वजन, अपनाएं ये सीक्रेट टिप्स
घर पर वर्कआउट या फिर डांस
अगर आप कोरियन लोगों की ही तरह स्लिम-ट्रिम और फिट दिखना चाहते हैं तो ऐसे में घर पर डांस या फिर पिलाटे करना शुरू कर दें. जब आप ऐसा करते हैं तो आपका वजन काफी तेजी से घटने लगता है. इस तरह के वर्कआउट फैट लॉस प्रोसेस को भी तेज कर देते हैं.
जौ का पानी आपके लिए फायदेमंद
कोरियन लोगों की अगर बात करें तो वे शुगर से लोड ड्रिंक्स या फिर कैफीन के सेवन की जगह पर जौ का पानी पीना पसंद करते हैं. वे लोग रोस्टेड बार्ली टी पीते हैं जिसे बोरी-चा के नाम से जाना जाता है. इसमें कैफीन भी नहीं होता है और कैलरीज के मामले में भी इनमें कुछ नहीं होता. इस तरह के ड्रिंक्स आपके फैट बर्निंग प्रोसेस को और भी ज्यादा तेज कर देते हैं.
जल्दी कर लें डिनर
कोरियन लोगों के स्लिम होने के पीछे एक कारण यह भी है कि वे शाम को जल्दी डिनर कर लेते हैं. जब आप जल्दी डिनर कर लेते हैं तो आपको ब्लोटिंग की समस्या नहीं होती है और साथ ही आपका फैट बर्निंग प्रोसेस भी फास्ट हो जाता है.
Weight Loss Tips: अगर अपना ली ये आदतें तो एक ही महीने में घट जाएगा वजन, हर कोई जानना चाहेगा सीक्रेट

