Dry Fruits To Eat In Winter: सर्दियों के मौसम में ठंड के कारण शरीर को ज्यादा ऊर्जा, गर्माहट और मजबूत रोग-प्रतिरोधक क्षमता की आवश्यकता होती है. ऐसे में ड्राई फ्रूट्स को डाइट में शामिल करना बेहद फायदेमंद माना जाता है. ड्राई फ्रूट्स पोषण का पावरहाउस होते हैं, जिनमें प्रोटीन, हेल्दी फैट, विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये न सिर्फ शरीर को अंदर से गर्म रखते हैं, बल्कि सर्दी-खांसी, कमजोरी और थकान से भी बचाने में मदद करते हैं. सही मात्रा और सही तरीके से ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से सर्दियों में सेहत बनी रहती है और शरीर दिनभर ऊर्जावान महसूस करता है.
बादाम
बादाम विटामिन E, प्रोटीन और हेल्दी फैट से भरपूर होता है. यह दिमाग को तेज करता है और त्वचा को स्वस्थ बनाए रखता है. सर्दियों में 4–5 बादाम रात में भिगोकर सुबह खाना ज्यादा फायदेमंद होता है.
अखरोट
अखरोट शरीर को गर्माहट देता है और दिल की सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है. इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है.
काजू
काजू तुरंत ऊर्जा देता है और शरीर की थकान दूर करता है. इसमें आयरन और मैग्नीशियम होता है, जो सर्दियों में कमजोरी से बचाता है.
किशमिश
किशमिश खून की कमी दूर करने में मदद करती है. यह पाचन को सुधारती है और शरीर को प्राकृतिक मिठास के साथ ऊर्जा देती है.
खजूर
खजूर शरीर को अंदर से गर्म रखता है और इम्यूनिटी बढ़ाता है. ठंड में रोज़ 1–2 खजूर खाना बहुत फायदेमंद माना जाता है.
अंजीर
अंजीर कब्ज की समस्या से राहत देता है और हड्डियों को मजबूत बनाता है. सर्दियों में इसे भिगोकर खाने से ज्यादा फायदा मिलता है.
मखाना
मखाना हल्का और सुपाच्य ड्राई फ्रूट है. यह वजन कंट्रोल करने और जोड़ों के दर्द में राहत देने में मदद करता है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

