22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kitchen Hacks: लकड़ी के चम्मच को ऐसे करें आसानी से साफ – ये बेस्ट ट्रिक आएगी आपके काम

Kitchen Hacks: क्या आपके लकड़ी के चम्मच पर करी और तेल के दाग जिद्दी हो गए हैं? जानिए आसान किचन हैक्स जिनसे चम्मच होंगे बिलकुल नए जैसे.

Kitchen Hacks: रसोई में लकड़ी के चम्मच का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है. ये दिखने में सुंदर होते हैं और खाने के स्वाद को भी बनाए रखते हैं. लेकिन समस्या तब आती है जब इन पर तेल, करी या दाल की परत जम जाती है और ये साफ नहीं होते. अगर इन्हें सही तरीके से साफ न किया जाए तो इनमें बैक्टीरिया भी पनप सकते हैं और सेहत के लिये नुकसानदेह होते है. अगर आपको आपकी सेहत का ख्याल है तो अपनाएं ये तीन आसान हैक्स जिनकी मदद से आप अपने लकड़ी के चम्मच को बिना ज्यादा मेहनत के चमका सकते हैं.

Kitchen Hacks How to Clean Wooden Spoon: लकड़ी के चम्मच साफ करने के सबसे बेस्ट तरीके

Kitchen Hacks How To Clean Wooden Spoon
Kitchen hacks how to clean wooden spoon

1. बेकिंग सोडा और नींबू की मदद से करें साफ

लकड़ी के चम्मच पर अगर तेल या करी का दाग जम गया हो तो बेकिंग सोडा और नींबू का मिश्रण बेहद असरदार होता है. इसके लिए चम्मच पर बेकिंग सोडा छिड़कें और नींबू से अच्छी तरह रगड़ें. फिर गुनगुने पानी से धो लें. इससे दाग भी निकल जाएंगे और बदबू भी खत्म हो जाएगी.

Q. Kitchen hacks: How to clean wooden spoons with baking soda? / बेकिंग सोडा से लकड़ी के चम्मच कैसे साफ करें?

चम्मच पर बेकिंग सोडा छिड़कें और नींबू से रगड़ें. इससे जिद्दी दाग और बदबू आसानी से दूर हो जाती है.

2. नमक और सिरका है बेस्ट क्लीनिंग ट्रिक

किचन में मौजूद सिरका और नमक आपके लकड़ी के चम्मच को चमकाने में मददगार हो सकते हैं. इसके लिए मोटा नमक चम्मच पर डालें और थोड़ा सिरका डालकर अच्छी तरह रगड़ें. कुछ मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. ये तरीका चम्मच की गहराई में जमे दाग को भी साफ कर देता है.

Q. How to clean wooden spoons with vinegar? / सिरके से लकड़ी के चम्मच कैसे साफ करें?

एक बाउल में गुनगुना पानी लें, उसमें थोड़ा सिरका मिलाएं और चम्मच को कुछ देर उसमें डुबोकर रखें. बाद में ब्रश से रगड़कर धो लें. यह तरीका गहराई में जमे दाग हटाने में कारगर है.

3. गर्म पानी और साबुन से डीप क्लीनिंग – डेली वाश के लिए है बेस्ट

अगर आप चम्मच को रोजाना साफ करना चाहते हैं तो गर्म पानी और हल्के साबुन का इस्तेमाल करें. चम्मच को कुछ मिनट के लिए गर्म पानी में डालें और फिर हल्के हाथों से ब्रश की मदद से साफ करें. ध्यान रखें कि चम्मच को बहुत देर तक पानी में न भिगोएं, वरना इसकी सतह खराब हो सकती है.

Q. How to clean wooden spoons with boiling water? / उबालते पानी से लकड़ी के चम्मच को कैसे साफ करें?

लकड़ी के चम्मच को कुछ मिनटों के लिए उबलते पानी में डाल दें. फिर हल्के ब्रश से रगड़कर धो लें. इससे जमे हुए तेल और बैक्टीरिया दोनों निकल जाते हैं.

इन आसान किचन हैक्स से आपके लकड़ी के चम्मच लंबे समय तक टिके रहेंगे और रसोई की खूबसूरती को भी बनाए रखेंगे.

Also Read: Kitchen Hacks: तेल से सन्न कोयला बन गई है कड़ाही, बस ये आसान टिप्स करें फॉलो – चुटकियों में होगी साफ

Q. How to remove curry stains from a wooden spoon? लकड़ी के चम्मच से करी के दाग कैसे हटाएं?

करी के दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू सबसे अच्छा तरीका है. इसे रगड़ने से जिद्दी दाग भी आसानी से निकल जाते हैं.

Q. लकड़ी के चम्मच साफ करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

गर्म पानी और हल्के साबुन से रोजाना धोना और कभी-कभी बेकिंग सोडा-नींबू या नमक-सिरके का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा तरीका है.

Q. How to clean wooden spoons with baking soda? / लकड़ी के चम्मच को बेकिंग सोडा से कैसे साफ करें?

बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और चम्मच पर लगाएं. कुछ मिनट बाद हल्के हाथों से ब्रश करें और गुनगुने पानी से धो लें.

Also Read: Easy Ways to Remove Stickers: स्टिकर हटाना हुआ आसान बर्तन से स्टिकर और दाग दोनों हटाएं इन आसान तरीकों से

Also Read: Egg Boiling Hacks: अंडे उबालते समय डाले नींबू फिर देखें कमाल

Pratishtha Pawar
Pratishtha Pawar
Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel