ePaper

Karwa Chauth Latest Lehenga: इस करवा चौथ पर सबकी नजरें रहेंगी बस आप पर, जब पहनेंगी ये स्टाइलिश और ट्रेंडिंग लहंगा डिजाइन

9 Oct, 2025 10:16 am
विज्ञापन
Karwa Chauth Latest Lehenga

Karwa Chauth Latest Lehenga

Karwa Chauth Latest Lehenga: इस करवा चौथ पर सबकी नजरें रहेंगी बस आप पर. पहनें ये लेटेस्ट और ट्रेंडिंग लहंगा डिजाइन जो आपके ट्रेडिशनल लुक को देगा रॉयल और ग्लैमरस टच. देखें वो खूबसूरत डिजाइन जो आपको बना देंगे फेस्टिव सीजन की स्टार.

विज्ञापन

Karwa Chauth Latest Lehenga: करवा चौथ का त्योहार हर शादीशुदा महिला के लिए बेहद खास होता है. इस दिन हर पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है और खुद को सबसे खूबसूरत दिखाने की तैयारी करती है. अगर आप भी इस करवा चौथ पर अपने लुक खूबसूरत और अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, तो लेटेस्ट लहंगा डिजाइन आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है. मार्केट में इस समय कई नए और ट्रेंडिंग डिजाइन आए हैं जो आपको रॉयल और एलिगेंट लुक देंगे. तो आइए देखते हैं इस बार करवा चौथ के लिए लेटेस्ट और स्टाइलिश लहंगा डिजाइंस.

रेड लहंगा चोली

Karwa Chauth Latest Lehenga
Karwa chauth latest lehenga

लाल रंग हमेशा से करवा चौथ का सबसे पसंदीदा कलर रहा है. रेड लहंगा चोली पहनने से न केवल पारंपरिक लुक मिलता है, बल्कि यह आपके पूरे लुक में ग्लो भी जोड़ देता है. आप हेवी बॉर्डर या मिरर वर्क वाले रेड लहंगे चुन सकती हैं. इसे गोल्डन ज्वेलरी और मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर कर सकती हैं.

पिंक एम्ब्रोडरी लहंगा

Karwa Chauth Latest Lehenga
Karwa chauth latest lehenga

अगर आप हल्का और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो पिंक एम्ब्रोडरी लहंगा आपके लिए बेस्ट रहेगा. पेस्टल पिंक या रोज पिंक शेड के लहंगे पर की गई फाइन एम्ब्रॉयडरी आपको एक रॉयल टच देगी. इसे सिल्वर या कुंदन ज्वेलरी के साथ पहनें, आपका लुक और भी निखर जाएगा.

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025 Beauty Tips: करवाचौथ पर पाएं दुल्हन जैसा निखार, बस 7 दिन पहले शुरू करें ये आसान स्किनकेयर रूटीन

सिल्क एम्ब्रोडरी लहंगा

सिल्क लहंगे कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते. इस करवा चौथ पर अगर आप कुछ रिच और रॉयल ट्राई करना चाहती हैं, तो सिल्क एम्ब्रोडरी लहंगा चुनें. गोल्डन थ्रेड वर्क और जरी बॉर्डर वाला लहंगा आपको क्लासिक चार्म लुक देगा. इसे ट्रेडिशनल झुमके और बन हेयरस्टाइल के साथ कैरी करें.

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Gift For Husband: करवा चौथ पर पति को दें ये खास तोहफे, बढ़ेगा प्यार और रिश्ता होगा और मजबूत

मल्टी कलर लहंगा

अगर आप कुछ अलग और यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरह के मल्टी कलर लहंगा बेस्ट ऑप्शन होगा. इसमें कई रंगों का कॉम्बिनेशन होता है जो पूरे लुक को फेस्टिव और फ्रेश बना देता है. हल्के ज्वेलरी और स्मोकी मेकअप के साथ ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

बनारसी लहंगा

Karwa Chauth Latest Lehenga
Karwa chauth latest lehenga

बनारसी लहंगा करवा चौथ जैसे पारंपरिक त्योहार के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है. इसकी रिच बनावट और गोल्डन जरी वर्क आपको क्लासिक और रॉयल अपीयरेंस देता है. रेड, मरून या रॉयल ब्लू जैसे शेड्स में बनारसी लहंगा बेहद खूबसूरत लगता है. इसे हैवी नेकलेस और गजरे वाले हेयरस्टाइल के साथ पहनें, आपका लुक सब पर छा जाएगा.

ये भी पढ़ें: Secret Tips For Darker Mehndi Colour: मेहंदी का रंग गाढ़ा चाहिए? जानिए सीक्रेट टिप्स जो तुरंत बढ़ाएंगे मेहंदी की खूबसूरती

ये भी पढ़ें: Latest Karwa Chauth Payal Designs: देखिए ये खूबसूरत और ट्रेंडी पायल डिजाइन्स जो हर कदम में बनाए आपकी खूबसूरती

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Blouse Design: करवा चौथ पर सबकी नजरें बस आप पर, पहनें ये ट्रेंडी और स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन

करवा चौथ के लिए सबसे अच्छा लहंगा कौन सा है?

करवा चौथ के लिए रेड, पिंक, सिल्क, बनारसी और मल्टी कलर लहंगे सबसे अच्छे माने जाते हैं. ये लहंगे पारंपरिक और ट्रेंडिंग दोनों लुक के लिए परफेक्ट हैं.

करवा चौथ लहंगे में कौन सा रंग ट्रेंड में है?

इस करवा चौथ पर रेड, पिंक, गोल्डन और मल्टी कलर लहंगे सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं. ये रंग हर फैशन और मेकअप स्टाइल के साथ अच्छे लगते हैं.

करवा चौथ पर पारंपरिक और स्टाइलिश लुक कैसे पाएं?

पारंपरिक लहंगा जैसे रेड या बनारसी को हल्की मॉडर्न ज्वेलरी, स्मोकी मेकअप और स्टाइलिश हेयरस्टाइल के साथ पहनकर आप परफेक्ट बैलेंस बना सकती हैं और अपने लुक को खास बना सकती हैं.

विज्ञापन
Shubhra Laxmi

लेखक के बारे में

By Shubhra Laxmi

Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें