Karwa Chauth 2025 Beauty Tips: करवाचौथ का त्योहार नजदीक है और हर पत्नी चाहती है कि इस दिन वह सबसे खूबसूरत और दमकती हुई दिखे. अगर आप भी चाहती हैं कि करवाचौथ पर आपकी त्वचा दुल्हन जैसी चमक उठे, तो देर न करें. बस 7 दिन पहले से शुरू करें यह आसान स्किनकेयर रूटीन, जो आपकी स्किन को अंदर से ग्लोइंग, साफ और फ्रेश बना देगा. न पार्लर जाने की जरूरत, न महंगे ट्रीटमेंट की, बस घर पर अपनाएं ये नेचुरल और सिंपल टिप्स और पाएं रौशन, निखरी हुई त्वचा जिससे सबकी नजरें आप पर टिक जाएं.
सुबह उठते ही पानी पीना शुरू करें
हर सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुना पानी पीएं. इसमें कुछ बूंदें नींबू का रस डालना और चाहें तो थोड़ा शहद भी मिला सकती हैं. यह आपके शरीर से गंदगी और टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और त्वचा को अंदर से साफ करता है.
चेहरा दिन में दो बार साफ करें
चेहरे पर धूल और पसीना जमने से त्वचा डल दिखने लगती है. इसलिए दिन में दो बार हल्के फेसवॉश से चेहरा धोना जरूरी है. आप चाहें तो बेसन और गुलाबजल का घरेलू क्लेंजर भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यह स्किन को साफ और फ्रेश रखता है.
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Gift For Husband: करवा चौथ पर पति को दें ये खास तोहफे, बढ़ेगा प्यार और रिश्ता होगा और मजबूत
हफ्ते में दो बार स्क्रब जरूर करें
डेड स्किन को हटाने के लिए हफ्ते में दो बार एक्सफोलिएशन करें. ओट्स, दही और शहद से बना घरेलू स्क्रब बहुत अच्छा होता है. इससे चेहरा तुरंत फ्रेश दिखता है और स्किन स्मूद बनती है.
रात में फेस पैक जरूर लगाएं
हर रात सोने से पहले हल्दी, बेसन और दूध का फेस पैक लगाएं. यह स्किन में नेचुरल ग्लो लाता है और रंगत निखारता है. अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो इसमें थोड़ा शहद मिला लें. यह त्वचा को मुलायम बनाएगा.
बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाएं
अगर आप दिन में बाहर जाती हैं, तो घर से निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं. सूरज की किरणें स्किन को डार्क और रूखी बना देती हैं. इसलिए SPF 30 या उससे ज़्यादा वाला सनस्क्रीन लगाना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: Latest Karwa Chauth Payal Designs: देखिए ये खूबसूरत और ट्रेंडी पायल डिजाइन्स जो हर कदम में बनाए आपकी खूबसूरती
नींद और हेल्दी डाइट का ध्यान रखें
त्वचा को सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए पूरी नींद लेना जरूरी है. रोजाना कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लें. अपने खाने में फल, सलाद और हरी सब्जियां शामिल करें. इससे आपकी स्किन को विटामिन और पोषण मिलता है.
करवाचौथ से एक दिन पहले होम फेशियल करें
करवाचौथ से एक दिन पहले घर पर ही स्टीम लें, स्क्रब करें और हल्के मसाज ऑयल से चेहरे की मसाज करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और आपकी स्किन नैचुरल तरीके से चमकने लगती है.
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Blouse Design: करवा चौथ पर सबकी नजरें बस आप पर, पहनें ये ट्रेंडी और स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

