Latest Karva Chauth Bangles Design: सजना संवरना हर महिल को पसंद होता है और जब बात आती है करवाचौथ की तब क्या कहना.करवाचौथ पर हर सुहागन महिला अपने सजने-संवरने में कोई कमी नहीं छोड़ती है. इस खास मौके पर साड़ी, मेकअप और ज्वेलरी के साथ चूड़ियों की अपनी खास बात होती है.

गोल्डन, ग्लास, स्टोनवर्क और चूड़ा स्टाइल चूड़ियां आपके लुक को बनाएंगी परफेक्ट और आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगा देंगी.

अगर आप भी सोच रही हैं कि इस बार करवाचौथ पर कौन सी चूड़ियां पहनें तो यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं.

लेटेस्ट और ट्रेंडी करवाचौथ स्पेशल चूड़ियां जो आपके हाथों की खूबसूरती को दोगुना कर देंगे और आपके पूरे लुक को बनाएंगे परफेक्ट.

गोल्डन बैंगल्स: इस करवा चौथ पर गोल्डन बैंगल्स का क्रेज एक बार फिर से चरम पर है. इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये हर रंग की साड़ी या लहंगे पर सूट करते हैं और एक बेहद रॉयल लुक देते हैं. इन्हें आप सिंगल पीस में या पूरे सेट के तौर पर पहन सकती हैं.

ग्लास चूड़ियां : करवा चौथ पर लाल और हरी ग्लास चूड़ियां पहनने की परंपरा सालों से चली आ रही है. ये सिंपल होने के बावजूद सबसे ज्यादा खूबसूरत लगती हैं.अगर आप अपने लुक को ज्यादा भरा-भरा नहीं रखना चाहतीं तो ये चूड़ियां बेस्ट है.

चूड़ा स्टाइल बैंगल्स : नई शादीशुदा महिलाएं करवा चौथ पर खास तौर पर लाल-सफेद चूड़ा पहनना पसंद करती हैं. इसके साथ स्टोनवर्क या कड़े मिलाकर हाथों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है. यह डिजाइन एक पारंपरिक और भव्य लुक देता है.

मेटल बैंगल्स: अगर आप इस करवा चौथ पर कुछ अलग, यानी इंडो-वेस्टर्न लुक ट्राई कर रही हैं तो मेटल बैंगल्स आपके लिये बेस्ट है.

Also Read : Latest Karwa Chauth Mehndi Designs: अपने करवा चौथ की मेहंदी को दें बॉलीवुड वाला लुक,देखें 7 लेटेस्ट डिजाइन
Also Read : Latest Bangles Design: हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये बैंगल डिजाइन्स,देखें लेटेस्ट कलेक्शन

