Karma Puja Mehndi Design: झारखंड के प्रमुख त्योहारों में से एक करम पर्व इस साल 3 सितंबर को मनाया जायेगा. करमा पूजा के दिन सभी युवतियां खूब सज-धज कर तैयार होती है. युवतियों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है. लेकिन करमा पूजा हो और हाथों में मेहंदी न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. अगर आप भी बढ़िया और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन खोज रही हैं, तो यहां आपको एक से बढ़कर एक लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन कलेक्शन देखने को मिलेगा.

इस तरह की मेहंदी डिजाईन उन लोगों को काफी पसंद आयेगी, जिन्हें पूरे हाथ में भरकर मेहंदी लगानी हो. यह हाथ में रचने के बाद काफी खूबसूरत लुक देता है.

इस तरह की मेहंदी डिजाइन उन लोगों को काफी पसंद आयेगी जिन्हें न तो पूरी हाथ भरकर मेहंदी लगाना है न ही सिंपल. ये डिजाइन इन दिनों लोगों को काफी पसंद आता है.

यह मेहंदी डिजाइन सिंपल और सादगी से भरा हुआ है. साथ ही देखने में बेहद खूबसूरत लगता है. इसे डिजाइन को लगाने में बहुत अधिक समय भी नहीं लगता है.

यह भी एक हाथों में भरा हुआ मेहंदी डिजाइन है. वहीं दूसरी ओर पूरी हाथों में लेकिन सिंपल और हल्की मेहंदी डिजाइन है.

यह मेहंदी डिजाइन करमा पूजा पर थीम आधारित मेहंदी डिज़ाइन है. अगर आप करमा पूजा पर थीम आधारित मेहंदी लगाना चाहते हैं, तो इससे बेहतर डिज़ाइन आपको नहीं मिलेगी.

