ePaper

Kacchi Haldi Achar Recipe: खट्टा-तीखा और हेल्दी! सर्दियों में बनाएं कच्ची हल्दी का स्वादिष्ट अचार

9 Nov, 2025 12:09 pm
विज्ञापन
kacchi haldi ka achar

kacchi haldi ka achar

Kacchi Haldi Achar Recipe: कच्ची हल्दी का अचार स्वाद में खट्टा, हल्का तीखा और बहुत ही सुगंधित होता है. इसे बनाना आसान है और एक बार तैयार हो जाए तो कई हफ्तों तक इसका आनंद लिया जा सकता है. अगर आप भी सर्दियों में कुछ सेहतमंद और देसी स्वाद वाला अचार बनाना चाहते हैं, तो कच्ची हल्दी का अचार जरूर ट्राई करें. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप घर में कच्ची हल्दी का आचार बना सकते हैं.

विज्ञापन

Kacchi Haldi Achar Recipe: सर्दियों का मौसम आते ही ताज़ी कच्ची हल्दी बाजारों में खूब दिखाई देती है, जो सेहत का खज़ाना मानी जाती है. हल्दी अपने एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले गुणों के लिए जानी जाती है. ऐसे में कच्ची हल्दी का अचार न केवल आपके खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि शरीर को अंदर से गर्म रखने और बीमारियों से बचाने में भी मदद करता है. यह अचार स्वाद में खट्टा, हल्का तीखा और बहुत ही सुगंधित होता है. इसे बनाना आसान है और एक बार तैयार हो जाए तो कई हफ्तों तक इसका आनंद लिया जा सकता है. अगर आप भी सर्दियों में कुछ सेहतमंद और देसी स्वाद वाला अचार बनाना चाहते हैं, तो कच्ची हल्दी का अचार जरूर ट्राई करें. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप घर में कच्ची हल्दी का आचार बना सकते हैं. 

कच्ची हल्दी का अचार क्या होता है?

कच्ची हल्दी का अचार एक पारंपरिक भारतीय अचार है जिसे ताज़ी हल्दी, नींबू और मसालों के साथ तैयार किया जाता है. इसका स्वाद खट्टा, तीखा और हल्का कड़वा होता है. यह न सिर्फ स्वाद बढ़ाता है बल्कि सर्दियों में सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है.

कच्ची हल्दी का आचार बनाने के लिए कौन-कौन सी सामग्री की जरूरत पड़ती है?

  • कच्ची हल्दी – 250 ग्राम
  • अदरक – 100 ग्राम (वैकल्पिक)
  • हरी मिर्च – 5-6 (लंबी कटी हुई)
  • नींबू – 4-5 (रस निकाला हुआ)
  • सरसों का तेल – 1 कप
  • राई (पीली सरसों) – 2 बड़े चम्मच
  • मेथी दाना – 1 बड़ा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • हींग – 1 चुटकी

कच्ची हल्दी का अचार बनाने का तरीका?

  • सबसे पहले कच्ची हल्दी और अदरक को छीलकर बारीक लंबी काट लें.
  • अब इन्हें धूप में 1–2 घंटे सुखा लें ताकि नमी निकल जाए.
  • एक पैन में सरसों का तेल गर्म करें, फिर इसे थोड़ा ठंडा कर लें.
  • अब इसमें राई, मेथी दाना और हींग डालें.
  • कटे हुए हल्दी, अदरक और हरी मिर्च मिलाएं.
  • नमक और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स करें.
  • तैयार अचार को कांच की साफ बोतल में भरें और धूप में 2–3 दिन रखें.

कच्ची हल्दी का अचार को कितने दिन तक रख सकते हैं?

कच्ची हल्दी के अचार को फ्रिज या ठंडी जगह पर रखकर 3 से 4 महीने तक आसानी से स्टोर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Mooli Ka Achar Recipe: देसी स्वाद से भरपूर मूली का अचार, घर पर बनाएं मिनटों में, बिना ज्यादा मेहनत के

यह भी पढ़ें: Kathal Ka Achar: घर पर बनाएं मसालेदार कटहल का अचार, स्वाद और खुशबू दोनों लाजवाब

यह भी पढ़ें: Vegetable Atta Chilla: सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें हेल्दी वेजिटेबल आटा चीला, झटपट नाश्ते के लिए बेस्ट रेसिपी

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें