Jhumka Bangles Design 2026: महिलाओं को श्रृंगार करना बेहद पसंद होता है और श्रृंगार चूड़ियों के बिना अधूरा होता है.आज कल चूड़ियों का ट्रेंड भी बदलते दौर के साथ बदला है.

महिलाओं में झुमका बैंग्लस डिजाइन का क्रेज बहुत बढ़ गया है. लटकन और झुमकों वाली ये चूड़ियां आपको एक रॉयल फील भी कराती हैं.तो चलिये देखते हैं कौन सा झुमका डिजाइन ट्रेंड में है.

राजस्थानी कुंदन झुमका चूड़ी (Rajasthani Kundan Jhumka Bangles) : यह डिजाइन हमेशा से सदाबहार रहा है. इसमें सोने की फिनिश वाली चूड़ियों के साथ छोटे-छोटे कुंदन के झुमके लटके होते हैं.यह भारी साड़ियों और लहंगों के साथ पहना जा सकता है.

सिल्क थ्रेड झुमका कंगन (Silk Thread Jhumka Bangles): अगर आप कुछ कलरफुल और हल्का पहनना चाहती हैं तो सिल्क के धागों से बनी ये चूड़ियां बेस्ट हैं. इन्हें आप अपनी साड़ी या ड्रेस के रंग के हिसाब से कस्टमाइज करवा सकती हैं. संक्रांति पर पीले और लाल रंग के सिल्क थ्रेड डिजाइन्स बहुत जचते हैं.

ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर झुमका बैंगल्स (Oxidized Silver Jhumka Bangles):आजकल की यंग जनरेशन में सिल्वर या ब्लैक पॉलिश वाली ज्वेलरी का बहुत क्रेज है. इसे आप इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन ड्रेसेस या सिंपल कुर्तियों के साथ भी पहन सकती हैं. यह एक कूल और ट्रेंडी लुक देता है.

मोती और स्टोन वर्क वाली झुमकी (Pearl & Stone Latkan Bangles): सफेद मोतियों की लटकन वाली चूड़ियां बहुत ही सुंदर लगती हैं.

Also Read : Latest Bangles Design: हर मौके पर पहनें लेटेस्ट और स्टाइलिश चूड़ियों का कलेक्शन
Also Read : Bangles Design: खूबसूरत हाथों के लिए ट्रेंडी और फैशनेबल चूड़ियां

