7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Plain and Kundan Bangles Design Ideas: प्लेन चूड़ियों के साथ कुंदन कंगन का ये कॉम्बिनेशन आपको देगा परफेक्ट लुक

Plain and Kundan Bangles Design Ideas : चूड़ियों का सही सेट बनाने में हो रही है परेशानी़ जानें प्लेन चूड़ियों के साथ कुंदन कंगन स्टाइल करने के यूनिक तरीके.

Plain and Kundan Bangles Design Ideas: शादी हो या पार्टी महिलाओं का श्रृंगार बिना चूड़ियों के अधूरा सा लगता है. कई बार हम कंफ्यूज रहते हैं कि साड़ी या लहंगे के साथ किस तरह की चूड़ियां पहनें जो स्टाइलिश भी लगें और ज्यादा भारी भी न हों.

Plain And Kundan Bangles Design Ideas 2 1
Plain and kundan bangles design ideas

आजकल फैशन की दुनिया मिक्स एंड मैच का क्रेज काफी बढ़ गया है और इसी में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है प्लेन चूड़ियों के साथ कुंदन कंगन का कॉम्बिनेशन.यह स्टाइल न केवल आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाता है बल्कि आपके पूरे लुक को एक रॉयल और एलिगेंट टच देता है.

Latest Glass Bangles Design 2
Plain and kundan bangles design ideas

रॉयल ‘सैंडविच’ स्टाइल (The Sandwich Method) :यह सबसे लोकप्रिय और सदाबहार स्टाइल है. इसमें आप 10 से 12 प्लेन रेशमी या कांच की चूड़ियों को बीच में रखें और उनके दोनों तरफ एक-एक हैवी कुंदन कंगन लगाएं.अगर आपकी चूड़ियां सिंगल कलर की हैं तो यह स्टाइल और भी ज्यादा उभर कर आता है.

The Sandwich Method Plain And Kundan Bangles Design Ideas 1
Plain and kundan bangles design ideas: प्लेन चूड़ियों के साथ कुंदन कंगन का ये कॉम्बिनेशन आपको देगा परफेक्ट लुक 8

कलर कॉन्ट्रास्ट का जादू (Play with Contrasts) : अगर आपने लाल रंग का जोड़ा पहना है तो आप हरे रंग की प्लेन चूड़ियों के साथ गोल्डन कुंदन कंगन पहन सकती हैं. यह रेड एंड ग्रीन कॉन्ट्रास्ट लुक बहुत ही क्लासी और पारंपरिक लगता है.

Plain And Kundan Bangles Design Ideas 1 1
Plain-and-kundan-bangles-design-ideas play with contrasts

वेलवेट और कुंदन का मेल (Velvet Magic): आजकल वेलवेट की चूड़ियां बहुत ट्रेंड में हैं. मैरून या वाइन कलर की वेलवेट चूड़ियों के बीच में बारीक कुंदन वाली चूड़ियां मिक्स करें और आखिर में चौड़े कुंदन कड़े लगाएं. यह सर्दियों की शादियों के लिए सबसे बेहतरीन और रिच लुक देता है.

Velvet Magic Plain And Kundan Bangles Design Ideas
Velvet-magic-plain-and-kundan-bangles-design-ideas

ओम्ब्रे इफेक्ट (The Ombre Look): एक ही रंग के अलग-अलग शेड्स जैसे लाइट पिंक से डार्क पिंक की प्लेन चूड़ियों को एक साथ लगाएं और उनके बीच-बीच में कुंदन की पतली चूड़ियां डालें. यह आपके हाथों को एक मॉडर्न और ट्रेंडी वाइब देगा.

The Ombre Look
Plain and kundan bangles design ideas: प्लेन चूड़ियों के साथ कुंदन कंगन का ये कॉम्बिनेशन आपको देगा परफेक्ट लुक 9

Also Read : Latest Mirror Work Bangle Designs 2025: इन चूड़ियों के सामने फीका पड़ जाएगा सोना,देखें मिरर वर्क के सबसे ट्रेंडी डिजाइन

Also Read : Latest Bangles Design: हर मौके पर पहनें लेटेस्ट और स्टाइलिश चूड़ियों का कलेक्शन

Also Read : Bangles Design: खूबसूरत हाथों के लिए ट्रेंडी और फैशनेबल चूड़ियां

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel