Jealous Mother-In-Law: सदियों से यह बातें सुनने में आती है कि सास और बहू के रिश्ते कभी भी अच्छे नहीं हो सकते हैं.फिर चाहे रिश्तों को सुधारने की जितनी भी कोशिश कर ली जाए. खासकर जब सास को यह महसूस होता है कि बहू उनका स्थान छीन रही है तो उनका गुस्सा और बढ़ जाता है. अगर आपकी सास आपसे जलती हैं तो हम आपके कुछ ट्रिक्स बताएंगे जिससे आपकी समस्या का समाधान हो सकता है.
- सम्मान और समझ का भाव रखें : सास चाहे जितनी भी सख्त क्यों न हो हमेशा उनका सम्मान करें. जब वे महसूस करेंगी कि आप उन्हें समझती हैं और उनका आदर करती हैं तो उनके मन से जलन कम हो जाएगी.
- खुले दिल से बातचीत करें : अगर सास को कोई समस्या है तो उसकी वजह जानने की कोशिश करें और इसे शांति से हल करने का प्रयास करें. गलतफहमियों को दूर करने के लिए खुलकर बात करने की आवश्यकता है.
- रिश्ते में नयापन लाएं : सास और बहू के रिश्ते में नयापन लाने के लिए उनके साथ शॉपिंग करने निकल जाया करें. एक साथ टीवी देखना या उनके पसंदीदा विषय पर उनसे बात करने से रिश्तों में मधुरना आ सकती हैं.
- आत्मनिर्भर बनें : कभी-कभी जलन का कारण यह भी हो सकता है कि सास को यह लगता है कि बहू पूरी तरह से उन पर निर्भर है. इसलिए अगर आप आत्मनिर्भर हैं और खुद के फैसले लेने में सक्षम होगी तो उनकी गलतफेमी दूर हो जाएगी कि आपको हर कदम पर उनकी जरुरत महसूस होती है.
- अपने पति की मदद लें :अगर स्थिति ज्यादा बिगड़ रही हो तो अपने पति से बात करें और उन्हें यह समझाएं कि उनकी मदद से आप दोनों के रिश्ते में सुधार हो सकता है. हालांकि हर घर की समस्या अलग होती है.ऐसे में एक कोशिश रिश्तों में सुधार ला सकता है.
Also Read : Actions That Show Love: अपने प्यार का इजहार करें बिना शब्दों के, जानें कैसे