Jaya Kishori: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई सफलता पाना चाहता है. लेकिन अक्सर लोग ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो उनके और उनकी मंज़िल के बीच बड़ी रुकावट बन जाती हैं. युवाओं की प्रेरणास्त्रोत जया किशोरी ने अपने विचारों में उन 3 सबसे बड़ी गलतियों का जिक्र किया है, जिन्हें हमें टालना चाहिए. आखिर क्या है 3 सबसे बड़ी गलतियां
3 Biggest Mistakes in the Path of Success: ये 3 गलतियां आती हैं आपके और सफलता के बीच

पहली गलती: खुद को बेहतर बनाने की बजाय बेहतर दिखाने की कोशिश
आज के समय में हमारी सबसे बड़ी गलती यह है कि हम खुद को बेहतर बनाने की जगह खुद को बेहतर दिखाने में लगे हुए हैं.
अक्सर लोग अपने असली व्यक्तित्व और क्षमताओं पर काम करने के बजाय केवल दिखावे पर ध्यान देते हैं. सोशल मीडिया और बाहरी आडंबर में फंसकर वे यह भूल जाते हैं कि असली विकास भीतर से होता है. अगर इंसान केवल दुनिया को प्रभावित करने में लगा रहेगा तो वह अपनी वास्तविक क्षमताओं को निखारने से चूक जाएगा. यही गलती उन्हें सफलता से दूर कर देती है.
दूसरी गलती: बाहरी सुंदरता पर ज्यादा भरोसा करना
बाहरी सुंदरता या बाहरी ताम-झाम आपको काम जरूर दिला सकता है, पर उस काम में सफल नहीं बना सकता.
दिखावा और बाहरी आकर्षण इंसान को मौके तो दिला सकता है, लेकिन असली सफलता सिर्फ उसी को मिलती है, जिसके पास काबिलियत और मेहनत है. बाहरी सुंदरता स्थायी नहीं होती, जबकि ज्ञान और कौशल हमेशा आपके साथ रहते हैं. जया किशोरी के इस विचार से साफ है कि हमें अपनी ऊर्जा और समय आंतरिक गुणों को सुधारने में लगाना चाहिए.
तीसरी सबसे बड़ी गलती : सफलता को दिखावे से जोड़ना
सफलता आपकी कला, आपकी समझ और आपकी मेहनत से आती है – दिखावे से नहीं.
दिखावे से कोई भी व्यक्ति लंबे समय तक टिक नहीं सकता. जो लोग अपनी प्रतिभा, कला और मेहनत पर भरोसा करते हैं, वही जीवन में आगे बढ़ते हैं. असली सफलता का रास्ता कड़ी मेहनत और सतत प्रयास से होकर गुजरता है. यही वजह है कि दिखावा करने वालों से ज्यादा आगे वे लोग निकल जाते हैं, जो ईमानदारी से अपनी मेहनत पर ध्यान केंद्रित करते हैं.
जया किशोरी के ये विचार हमें सिखाते हैं कि सफलता का रास्ता भीतर से निकलता है, बाहर से नहीं. अगर हम खुद को निखारने, अपनी कला और मेहनत पर ध्यान देंगे, तो निश्चित ही जीवन में बड़ी ऊंचाइयां हासिल कर सकते हैं. लेकिन अगर हम केवल दिखावे में उलझे रहे, तो मंजिल हमारे सामने होते हुए भी दूर रह जाएगी.
Also Read: Jaya Kishori: सुबह-सुबह पढ़ें जया किशोरी के अनमोल विचार- दिन भर मिलेगा सुकून
Also Read: Jaya Kishori Quotes: दूसरों की सफलता हमेशा हरी-भरी लगती है- जया किशोरी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

