27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jaya Kishori Quotes : जया किशोरी के ये 10 कोट्स जो दें बच्चों को एक नई सोच

Jaya Kishori Quotes : इन कोट्स से बच्चों को जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण और आस्थावान सोच विकसित करने में मदद मिल सकती है.

Jaya Kishori Quotes : जया किशोरी एक प्रसिद्ध भजन गायिका और मोटीवेशनल स्पीकर हैं, जिनकी बातें लोगों को जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और आस्थावान सोच की ओर प्रेरित करती हैं. उनके उपदेश और कोट्स जीवन में सच्चे उद्देश्य, आस्था और प्रेम की महिमा को दर्शाते हैं. जया किशोरी की बातों में जीवन की कठिनाइयों को सहन करने और हर परिस्थिति में संतुष्ट रहने की गहरी सीख मिलती है. उनके कोट्स बच्चों को सही मार्ग पर चलने और जीवन को पूरी निष्ठा से जीने की प्रेरणा देते हैं, यहां जया किशोरी के 10 प्रेरणादायक कोट्स दिए गए हैं, जो बच्चों को एक नई सोच देने में मदद कर सकते हैं:-

  • “ईश्वर से जो प्रेम करता है, उसका हर कार्य सफल होता है”
  • “अपने लक्ष्य के प्रति सच्चे रहें, सफलता जरूर मिलेगी”
  • “जो कुछ भी होता है, वो हमारे भले के लिए होता है”
  • “सच्ची खुशी बाहरी चीजों में नहीं, बल्कि हमारे अंदर है”
  • “दूसरों की मदद करना ही सच्चा पुण्य है”
  • “जो मन से खुश रहता है, वही सच्चा राजा होता है”
  • “हमें अपने कर्मों का फल कभी न किसी से अपेक्षाएं रखकर, बल्कि निष्कलंक निष्ठा से करना चाहिए”
  • “जिंदगी में संतुलन जरूरी है, न ज्यादा चाहो न कम चाहो, जो है उसे सही समझो”
  • “मनुष्य वही है जो वह सोचता है, इसलिए हमेशा सकारात्मक सोचें”
  • “सच्चे भक्त वो होते हैं जो अपने कर्मों से ईश्वर की महिमा करते हैं”

यह भी पढ़ें  : Jaya Kishori Quotes : जया जी के ये 10 प्रेरणादायक विचार जो करेंगे मदद हर परेशानी में

यह भी पढ़ें  : Jaya Kishori Quotes : सुबह की शुरुआत करें जया किशोरी के ये कोट्स के साथ, पढ़ें

यह भी पढ़ें  : Jaya Kishori Quotes : आजकल खुश दिखते सब है पर होते कम है – कहती है जया किशोरी

इन कोट्स से बच्चों को जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण और आस्थावान सोच विकसित करने में मदद मिल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें