Instant Atta Uttapam Recipe: सुबह के नाश्ते में अगर कुछ झटपट और हेल्दी बनाना चाहते हैं तो इंस्टेंट आटा उत्तपम एक बेहतरीन विकल्प है. ये रेसिपी बिना किसी झंझट के कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाती है. इसमें गेहूं के आटे और दही का इस्तेमाल किया जाता है जिससे ये डिश पौष्टिक और हल्की बनती है. आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी.
Instant Atta Uttapam Recipe बनाने के लिए सामग्री (Ingredients)
बैटर के लिए:
- 1 कप गेहूं का आटा (Whole Wheat Atta)
- स्वादानुसार नमक
- 1/2 कप दही
- 1/4 टीस्पून बेकिंग सोडा
- जरूरत अनुसार पानी
तड़के के लिए:
- 1 टेबलस्पून तेल
- 1/2 टीस्पून जीरा (Cumin Seeds)
- 1/4 टीस्पून हींग (Asafoetida)
- 1/2 टीस्पून सरसों के बीज (Mustard Seeds)
- 1-2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
- 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर (अगर बच्चों के लिए बना रहे है तो रेड मिर्च अवॉइड कर सकते है)
- कुछ करी पत्ते
ऊपर से डालने के लिए सब्जियां:
- बारीक कटी प्याज
- बारीक कटा टमाटर
- बारीक कटी शिमला मिर्च
- हरी धनिया
Instant Atta Uttapam Recipe: इंस्टेंट आटा उत्तपम बनाने की रेसिपी

- सबसे पहले एक बाउल में गेहूं का आटा, नमक, दही और बेकिंग सोडा डालें.
- धीरे-धीरे पानी डालते हुए एक मीडियम गाढ़ा बेटर तैयार करें. ध्यान रखें कि बेटर न तो बहुत पतला हो और न ज्यादा गाढ़ा.
- अब एक छोटी कढ़ाही में तेल गर्म करें और उसमें जीरा, सरसों के बीज, हींग, हरी मिर्च, करी पत्ते और लाल मिर्च पाउडर डालकर तड़का तैयार करें.
- तैयार तड़का बेटर में डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
- एक नॉन-स्टिक तवा या पैन गर्म करें, हल्का तेल लगाएं और एक चम्मच बेटर डालें.
- उसे हल्का फैला दें और ऊपर से प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च डालें.
- ढककर 2 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं जब तक नीचे की सतह सुनहरी न हो जाए.
- अब पलटकर दूसरी तरफ भी सुनहरा सेंक लें.
- इसी तरह सारे उत्तपम तैयार करें.
इंस्टेंट आटा उत्तपम को नारियल चटनी, हरी धनिया चटनी या टमाटर सॉस के साथ गर्मागर्म परोसें. यह रेसिपी न सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि इसमें फाइबर और प्रोटीन की मात्रा भी अधिक होती है. सुबह के नाश्ते या शाम के स्नैक्स में इसे जरूर ट्राय करें – यह पूरे परिवार को बेहद पसंद आएगी.
Also Read: Lauki Chilla Recipe for Breakfast: हेल्दी नाश्ते के लिए बनाएं स्वादिष्ट लौकी का चीला
Instant Atta Uttapam के फायदे (Benefits):
- वजन घटाने में मददगार: गेहूं के आटे में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो पेट को लंबे समय तक भरा रखता है और अनहेल्दी स्नैकिंग से बचाता है.
- ऊर्जा से भरपूर: इसमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट शरीर को एनर्जी देता है, जिससे दिनभर एक्टिव रह सकते हैं.
- दिल के लिए फायदेमंद: आटे और दही से बना यह उत्तपम कम तेल में पकाया जाता है, जो कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकता है और हृदय को स्वस्थ रखता है.
- हड्डियों के लिए अच्छा: दही में मौजूद कैल्शियम और प्रोटीन हड्डियों को मजबूत बनाते हैं.
- पाचन को बेहतर बनाता है: आटे में मौजूद फाइबर और दही में मौजूद प्रीबायोटिक्स मिलकर पाचन क्रिया को दुरुस्त रखते हैं.
- संतुलित भोजन (Balanced Meal): इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, और विटामिन का अच्छा संतुलन होता है, जो शरीर के लिए एक सम्पूर्ण नाश्ता बनाता है.
- डाइट फ्रेंडली ऑप्शन: इसे कम तेल में बनाकर डाइट में शामिल किया जा सकता है, खासकर वेट लॉस या फिटनेस डाइट फॉलो करने वालों के लिए यह एक हेल्दी चॉइस है.
Also Read: Lauki Uttapam Recipe: लौकी उत्तपम – वजन घटाने वालों के लिए परफेक्ट और हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन
Also Read: Poha Dahi Uttapam Recipe: पोहा और दही से बनाएं हेल्दी एण्ड सॉफ्ट ब्रेकफास्ट – पोहा दही उत्तपम

