Oats For Skin Care: स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने के लिए लोग कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन सभी में नेचुरल चीजों का इस्तेमाल ज्यादा बेहतरीन होता है. घर पर रखे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बने स्किन केयर पैक त्वचा को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है. ओट्स सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है जिसे वेटलॉस की डाइट में जरूर रखा जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन त्वचा की गहराई से सफाई करने में भी मदद करता है. यह बिना किसी साइड इफेक्ट के स्किन को सॉफ्ट और ब्राइट बनाता है. ऐसे में आज इस आर्टिकल में जानिए ओट्स से फेस पैक बनाने के बारे में.
स्किन केयर के लिए ओट्स क्यों फायदेमंद है?
- ओट्स में मौजूद विटामिन चेहरे की ड्राइनेस को कम करके त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है.
- ओट्स चेहरे से दाग-धब्बे और रेडनेस को हटाने में मदद करता है जिससे स्किन स्मूद और ब्राइट दिखती है.
- सेंसिटिव स्किन के लिए भी ओट्स से बना फेस पैक बहुत फायदेमंद होता है.
क्या चेहरे पर ओट्स को लगाया जा सकता है?
हां, स्किन केयर के लिए ओट्स का इस्तेमाल फायदेमंद होता है. यह त्वचा के लिए नेचुरल क्लीनर की तरह काम करता है जो बिना किसी साइड इफेक्ट चेहरे पर निखार लाने में मदद करता है.
ओट्स से डी-टैन पैक कैसे तैयार करें?
ओट्स से नेचुरल डी-टैन पैक तैयार करने के लिए ओट्स के पाउडर में दही, हल्दी और शहद मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर सकते हैं. इसे साफ चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ें और फिर पानी से धोकर चेहरे का साफ कर लें.
ओट्स से फेस पैक कैसे तैयार करें?
ओट्स और दही का फेस पैक ऑयली स्किन और पिंपल्स और दाग धब्बों को कम करने में मदद करता है. यह फेस पैक खासतौर पर उनके लिए ज्यादा फायदेमंद होता है जिनकी स्किन पर पिंपल्स और दाग ज्यादा होते हैं. इसे बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच पिसा हुआ ओट्स डालकर इसमें एक बड़ी चम्मच गाढ़ी दही डालकर मिलाएं और चेहरे पर लगाकर कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में इसे हल्के गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें.
ओट्स फेस पैक इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखें ये चीजें
- हर बार फेस पैक या फेस मास्क लगाते समय चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़े ताकि त्वचा की ऊपरी परत को नुकसान न पहुंचे.
- इसे हफ्ते में ज्यादा से ज्यादा दो बार ही इस्तेमाल करें.
- हर बार इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
यह भी पढ़ें: Homemade Rose Powder: गुलाब की पंखुड़ियों से घर पर बनाएं होममेड रोज पाउडर, चेहरे पर आएगा इंस्टेंट ग्लो
यह भी पढ़ें: Winter Skin Care Tips: सर्दियों में भी त्वचा बनेगी मखमली और मुलायम, रोजाना करें बस इस एक चीज का इस्तेमाल
डिस्क्लेमर: इस ब्लॉग में दी गई यह स्किनकेयर और हेयरकेयर जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है, यह मेडिकल सलाह नहीं है. किसी भी प्रोडक्ट या नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें और समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें.

