Cleaning Tips: बच्चों की खेल-कूद और क्रिएटिविटी अक्सर घर की दीवारों पर पेन और क्रेयॉन के रंग छोड़ देती है. इससे दीवारें गंदी और बेकार लगने लगती हैं और कभी-कभी लगता है कि पेंट भी खराब हो गया है. लेकिन परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे आसान और प्रभावी टिप्स, जिनसे आप घर पर ही दाग-धब्बे हटाकर दीवारों को बिल्कुल नई जैसी चमक दे सकते हैं. ये तरीके न सिर्फ पेन और क्रेयॉन के दाग मिटाएंगे, बल्कि आपके दीवार के पेंट को भी सेफ रखेंगे.
बच्चों के पेन और क्रेयॉन के दाग दीवार से कैसे हटाएं
दीवार से दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा एक आसान और सस्ता तरीका है. इसके लिए गीले कपड़े को बेकिंग सोडा में डुबोकर हल्के हाथों से दाग पर रगड़ें. इससे दीवार के ये दाग हट जाएंगे और दीवार का पेंट भी खराब नहीं होगा.
पुराने क्रेयॉन दाग के लिए मेयोनेज कैसे इस्तेमाल करें
मेयोनेज में तेल और सिरका होते हैं, जो दाग हटाने में मदद करते हैं. इसे दाग पर लगाकर 5–10 मिनट छोड़ दें. इसके बाद गीले कपड़े से पोंछें. इससे दीवार के ये दाग हट जाएंगे और पेंट खराब नहीं होगा.
हल्के दाग के लिए ग्लास क्लीनर कैसे उपयोग करें
अगर दाग ज्यादा गहरे नहीं हैं, तो ग्लास क्लीनर एक आसान उपाय है. इसे दाग पर स्प्रे करें और 2–3 मिनट इंतजार करें. फिर मुलायम कपड़े से हल्के हाथों से पोंछें. इससे दाग साफ हो जाएंगे और दीवार की पेंट भी बनी रहेगी.
टूथपेस्ट से पेन या क्रेयॉन के दाग हटाना
नार्मल टूथपेस्ट भी पेन और क्रेयॉन के दाग हटाने में कारगर होता है. थोड़ा टूथपेस्ट दाग पर लगाएं और गोल-गोल हल्के हाथों से रगड़ें. फिर गीले कपड़े से पोंछ दें. दाग गायब हो जाएंगे और दीवार की पेंट भी ठीक रहेगी.
पुराने और जिद्दी दाग के लिए WD-40 का इस्तेमाल
कभी-कभी दाग इतने पुराने होते हैं कि नार्मल उपाय काम नहीं करते. ऐसे में WD-40 मददगार साबित होता है. इसे दाग पर स्प्रे करें और कुछ मिनट छोड़ दें. फिर कपड़े से पोंछें, और पुराने दाग आसानी से हट जाएंगे. साथ ही पेंट भी सुरक्षित रहेगा.
हेयरस्प्रे से दाग साफ करना
हेयरस्प्रे में मौजूद अल्कोहल दाग हटाने में मदद करता है. इसे सीधे दाग पर स्प्रे करें और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. फिर गीले कपड़े से पोंछें. इससे दाग जल्दी हट जाते हैं और पेंट खराब नहीं होता.
सिरका और पानी क्यों उपयोगी है
सिरका और पानी मिलाकर भी दाग हटाए जा सकते हैं. इसे दीवार पर लगी दाग पर लगाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद गीले कपड़े से पोंछें. यह तरीका आसान और पेंट के लिए सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें: Gardening Tips: घर के बगीचे में लगाएं ये रंग-बिरंगे फूल, जो हर कोने में भर देंगे खुशबू और खूबसूरती
ये भी पढ़ें: How To Clean Teddy At Home: प्यारा टेडी हो गया है गंदा, तो बिना किसी झंझट ऐसे करें साफ, दिखेगा बिल्कुल नया जैसा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

