How To Organize Woolen Clothes: सर्दी का मौसम शुरू होने से पहले घरों में गर्म कपड़ों को अलमारी और बैग से निकालने की शुरुआत हो जाती है. इन कपड़ों को धोकर फिर से वार्डरोब में रखा जाता है जिससे आप आसानी से जरूरत के टाइम में इनका इस्तेमाल कर पाएं. स्वेटर, जैकेट, मफलर और शॉल को अगर सही से नहीं रखा जाए तो अलमारी भरी-भरी लगती है और कपड़ों को ढूंढने में भी परेशानी आती है. सही से गर्म कपड़ों को ऑर्गेनाइज करने से अलमारी भी साफ नजर आएगी और आपको भी कपड़े निकालना आसान हो जाएगा. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल से ठंड के मौसम में पहने जाने वाले कपड़ों को ऑर्गेनाइज करने का तरीका.
सबसे पहले क्या करें?
कपड़ों को अलमारी में ऑर्गेनाइज करने से पहले आप गर्म कपड़ों को बैग से निकाल लें और जिन कपड़ों की आपको जरूरत है उसे अलग कर लें. इन कपड़ों को अच्छे से धो लें और फिर सूखा लें. जिस अलमारी में आपको वूलन कपड़े रखना है उसमें से गर्मियों के कपड़े जिनका इस्तेमाल आप नहीं करने वाले हैं उसे हटा दें.
अलमारी में कैसे रखें?
सभी कपड़ों को अलमारी में एक साथ नहीं रखें. आप स्वेटर, जैकेट, शॉल, मफलर, कैप और ग्लव्स जैसी चीजों को एक साथ रखने के बजाय अलग-अलग सेक्शन में रखें. एक तरह के कपड़े एक जगह रहने पर आपको ढूंढने में आसानी होगी. भारी कपड़े जैसे स्वेटर या शॉल को अच्छी तरह फोल्ड कर के रखें. इससे अलमारी में जगह भी बचता है.
हैंगर का इस्तेमाल कैसे करें?
आप कोट, जैकेट या लॉन्ग कोट्स के लिए हैंगर का इस्तेमाल करें. इन कपड़ों को हैंगर में टांगकर रखें. इससे कपड़ों में सिलवट नहीं पड़ती हैं और आपकी अलमारी भी ऑर्गेनाइज्ड नजर आती है.
रोज पहनने वाले कपड़े को कैसे रखें?
सर्दियों में कुछ कपड़े ऐसे होते हैं जिन्हें हम अक्सर पहनते हैं जैसे शॉल या कोई स्वेटर. इन कपड़ों को बाकी कपड़ों के साथ नहीं मिलाएं. इन कपड़ों को एक जगह पर रखें. इन कपड़ों को अलमारी में ऐसी जगह पर रखें जहां से आप आसानी से निकाल पाएं.
छोटे कपड़ों के लिए क्या करें?
ठंड में स्कार्फ, मफलर और मोजे का इस्तेमाल होता है. अक्सर जरूरत के समय में ये आसानी से नहीं मिल पाते है और पूरी अलमारी को खाली करना पड़ जाता है. ऐसे में आप छोटे कपड़ों को स्टोर करने के लिए डिब्बे या बॉक्स का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें- How To Organize Kitchen: किचन में सामान रहता है बिखरा हुआ, तो ऑर्गेनाइज करने के लिए इन टिप्स का करें इस्तेमाल
यह भी पढ़ें- How To Organize Study Table: स्टडी टेबल को साफ-सुथरा और ऑर्गेनाइज रखने के लिए अपनाएं ये तरीके

